डीएनए हिंदी: हिंदी सिनेमा के मंझे हुए अभिनेता राजपाल यादव (Rajpal Yadav) की मुश्किलें कुछ बढ़ती नजर आ रही हैं. एक छात्र ने एक्टर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. शिकायतकर्ता का कहना है कि राजपाल ने ना केवल उन्हें स्कूटर से टक्कर मारी, बल्कि इसका विरोध किए जाने पर उसके साथ मारपीट भी की गई.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, ये घटना प्रयागराज की है. इसे लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पीड़ित छात्र बालाजी ने एक्टर के खिलाफ कर्नलगंज थाना में केस दर्ज कराया है. अपनी शिकायत में बालाजी ने कहा, 'मैं विश्वविद्यालय बैंक रोड़ के पास से कुछ किताबें खरीद रहा था. वहीं पर फिल्म की शूटिंग चल रही थी जिसमें राजपाल यादव स्कूटर चला रहे थे. स्कूटर का नंबर यूपी 70-E-7097 था. मैंने देखा कि एक्टर स्कूटर को ठीक तरह से चला नहीं पा रहे थे और फिर अचानक उन्होंने मेरी बाइक में टक्कर मार दी.'
यह भी पढ़ें- Nora Fatehi: मेरी रेप्यूटेशन को ठेस पहुंची है, 'दिलबर गर्ल' ने ठोका Jacqueline Fernandez पर मुकदमा
बालाजी ने आगे कहा,'उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए थी लेकिन उल्टा वो मेरे साथ बदतमीजी करने लगे. इतना ही नहीं, जब मैंने इसका विरोध किया तो यूनिट के लोंगों ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. साथ ही मुझे जान से मारने की धमकी भी दी.'
दोनों ओर से दर्ज हुआ मामला
इधर, इस शिकायत के बाद शूटिंग यूनिट की तरफ से भी कम्प्लेंट दर्ज कराई गई है. यूनिट का कहना है कि वे परमिशन लेने के बाद फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. वहीं, बालाजी नाम का लड़का लाख मना करने के बाद भी अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था. जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो वह यूनिट के लोगों से मारपीट करने लगा. इससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी.'
फिलहाल कर्नलगंज थाना में दोनों ओर से दर्ज कराई गई इस शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- Salman Khan की बेटी की उम्र की हैं Pooja Hegde... जानिए 'दबंग' के दोस्त ने क्यों कही ये बात?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rajpal Yadav ने मारी छात्र को टक्कर, एक्टर के खिलाफ गालीगलौज-मारपीट की शिकायत दर्ज