बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) की फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) काफी समय से चर्चा में है. फिल्म के सितारे जमकर इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं. बीते दिनों रिलीज हुए इसके टीजर और ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया था. ऐसे में इसकी रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म को थिएटर में नहीं बल्कि सीधे ओटीटी (Bhool Chuk Maaf OTT release) पर रिलीज की जाएगी. मेकर्स ने रिलीज प्लान में इस अचानक बदलाव के पीछे हाल की घटनाओं और देश भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का हवाला दिया है.
फिल्म भूल चूक माफ में पहली बार वामिका गब्बी और राजकुमार राव नजर आएंगे. फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं और यह उनके बैनर मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन तले बनी है. ये मूवी 9 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार थी पर अब मेकर्स ने ऐन वक्त पर बड़ा फैसला लिया है. सिनेमाघरों में रिलीज से एक दिन पहले, फिल्म के निर्माताओं ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा की है कि इस रोमांटिक कॉमेडी को अब ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. इसके पीछे देश भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को वजह बताया गया है.
अब इस मूवी को सीधा प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे. ये अब 16 मई से इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. इस फोटो में लिखा 'हाल की घटनाओं और देश भर में बढ़ी हुई सुरक्षा कवायदों के मद्देनजर, हमने मैडॉक फिल्म्स और अमेजॉन एमजीएम स्टूडियोज की अपनी फिल्म भूल चूक माफ को 16 मई को सीधे आपके घरों में लाने का फैसला किया है - केवल प्राइम वीडियो पर, दुनिया भर में.'
ये भी पढ़ें: The Diplomat से लेकर The Royals तक, इस हफ्ते OTT पर मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट, देखें ये हिंदी फिल्में और सीरीज
वामिका गब्बी और राजकुमार राव के अलावा फिल्म में कुमुद मिश्रा, सादिया, जाकिर हुसैन, रेवती, शारिब हाशमी, संजय मिश्रा और सीमा पहवा जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं. इसका निर्देशन और लेखन करण शर्मा ने किया है. फिल्म की कहानी एक टाइम लूप में घिरी हुई है, जो दूल्हे की लाइफ में शादी के डेट आने ही नहीं देती है.
ये भी पढ़ें: Fawad-Mahira ने उगला भारत के खिलाफ जहर, भड़का AICWA, यूंं निकाली सारी हेकड़ी
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rajkummar Rao Wamiqa Gabbi Bhool Chuk Maaf
थिएटर्स में नहीं अब OTT पर रिलीज होगी राजकुमार राव की Bhul Chuk Maaf, इस कारण मेकर्स ने बदला प्लान