शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, ईडी ने पोर्नोग्राफी और अश्लील कंटेंट के कथित वितरण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को उनके और कई अन्य लोगों के घर और ऑफिस पर रेड डाली थी. इसके बाद अब उन्हें ईडी ने समन भेजा है. कुंद्रा से इस हफ्ते मुंबई ऑफिस में पेश होने के लिए कहा गया है. बता दें कि ईडी ने मुंबई और उत्तर प्रदेश के 15 स्थानों पर छापेमारी की थी, जिसके बाद यह समन जारी किया गया है.
राज कुंद्रा के अलावा इस मामले से जुड़े कई अन्य लोगों को भी ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा है और मुंबई ऑफिस बुलाया है. राज कुंद्रा को सोमवार 11 बजे ईडी के ऑफिस बुलाया गया है. वहीं, इस मामले में राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने मीडिया से बात की और उन्होंने कहा, '' मैंने अभी तक अपने क्लाइंट से बात नहीं की है, लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि वह निर्दोष हैं. अगर आप मुंबई पुलिस की चार्जशीट देखेंगे तो राज कुंद्रा का इस मामले में जो लेनदेन है वो कानूनी है. उन्होंने टैक्स भी भरा है. मैं आपको बता दूं कि राज कुंद्रा ने मनी लॉन्ड्रिंग जैसा कोई भी गलत काम नहीं किया है.
यह भी पढ़ें- पोर्नोग्राफी केस में ED ने शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के घर पर मारी रेड, वकील बोले 'उनका कोई लेना-देना नहीं है'
दो महीने के लिए राज कुंद्रा गए थे जेल
बता दें कि यह मामला साल 2022 मई से जुड़ा है, जिसमें राज कुंद्रा और अन्य कई लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज की थी. इस मामले के सामने आने के बाद राज कुंद्रा और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था. राज कुंद्रा दो महीनों तक जेल में रहे थे. हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी.
यह भी पढ़ें- ED रेड के बाद आया Raj Kundra का बयान, केस में पत्नी Shilpa Shetty का नाम उछलने पर कही ये बात
ईडी ने की थी संपत्ति जब्त
वहीं, राज कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का दूसरा मामला भी चल रहा है. जिसमें इसी साल की शुरुआत में ईडी ने क्रिप्टोकरेंसी मामले में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की 98 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली थी. हालांकि बाद में उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिली थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Shilpa Shetty के पति Raj Kundra को ED ने भेजा समन, पोर्नोग्राफी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया ऑफिस