डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में बड़ी राहत मिली है. मामले को लेकर कोर्ट ने राज कुंद्रा समेत चार अन्य को एंटीसिपेटरी बेल दे दी है. राहत मिलने वालों कि इस लिस्ट में शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) और पूनम पांडे (Poonam Pandey) का नाम भी शामिल है. आपको बता दें कि राज के खिलाफ कथित तौर पर अश्लील वीडियो डिस्ट्रीब्यूट करने का मामला दर्ज है.
बीते महीने महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने मामले को लेकर राज कुंद्रा, शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. इस चार्जशीट में दावा किया गया कि बिजनेसमैन ने मुंबई के आसपास स्थित 5 स्टार होटल में अश्लील फिल्मों की शूटिंग की और इसके बाद उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेचा दिया. इस घटना में पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा का नाम भी खुलकर सामने आया था. कहा गया कि राज ने पूनम और शर्लिन के साथ ही इन फिल्मों को शूट किया था.
यह भी पढ़ें- Sherlyn Chopra ने अपलोड किए Porn Videos... Raj Kundra बोले- इस लायक नहीं हैं एक्ट्रेस
वहीं, मामले को लेकर मंगलवार 13 दिसंबर को जस्टिस केएम जोसेफ और नागरत्ना की बेंच ने फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही वकीलों की दलील को सुनने के बाद बेंच ने राज कुंद्रा समेत 4 लोगों को अग्रिम जमानत देने का फैसला भी लिया. यानी अब उन्हें इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Sherlyn Chopra ने इस तरह से सरेआम उड़ाई राखी की धज्जियां, वीडियो देखकर रोक नहीं पाएंगे हंसी
बता दें कि राज कुंद्रा को बीते साल जुलाई में पोर्न ऐप केस में गिरफ्तार किया गया था. उन पर धोखाधड़ी, अश्लील वीडियो के प्रचार-प्रसार जैसे आरोप लगे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pornography Case में राज कुंद्रा की अग्रिम जमानत, शर्लिन चोपड़ा-पूनम पांडे को भी राहत