शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति एक्टर और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के घर पर ईडी ने छापेमारी की है. यह छापेमारी उनके पोर्नोग्राफी मामले से संबंधित है. ईडी द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद राज कुंद्रा के घर और ऑफिस में छापेमारी हुई है और इस दौरान सभी चीजों की तलाशी की जा रही है. बता दें कि यह साल 2021 का मामला है, जिसमें राज कुंद्रा जेल जा चुके हैं और कथित तौर पर उनपर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप लगा था.
जानकारी के मुताबिक ईडी पोर्नोग्राफी मामले में सिर्फ राज कुंद्रा ही नहीं बल्कि इसमें शामिल कई लोगों के घरों की भी तलाशी कर रही है. ईडी की टीम ने इस मामले में 15 जगहों पर छापेमार की है. अश्लील फिल्मों के कंटेंट से होने वाली कमाई का ट्रांजेक्शन विदेशों में हुआ था. इस तरह से बड़ी मात्रा में पैसों का लेनदेन किया गया है, जिसकी जांच ईडी कर रही है.
The Enforcement Directorate (ED) is conducting raids on Raj Kundra's residences and offices in connection with a pornography network case. Raj Kundra, husband of actress Shilpa Shetty, is involved. ED officials have been investigating Shilpa's house since 6 AM pic.twitter.com/AkFxmyV15v
— IANS (@ians_india) November 29, 2024
यह भी पढ़ें- कुछ इस अंदाज में Shilpa Shetty और Raj Kundra ने सेलिब्रेट की 15वीं एनिवर्सरी, देखकर आप भी कहेंगे 'वाह'
2021 में सामने आया था राज कुंद्रा का केस
दरअसल, साल 2021 में राज कुंद्रा को लेकर यह मामला तब सामने आया जब मुंबई पुलिस ने इसको लेकर 4 फरवरी 2021 में एक केस दर्ज किया. इस केस में एक लड़की ने शिकायत दर्ज करवाई थी. हुए. पुलिस का इस मामले में कहना है कि उनके पास राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी मामले से जुड़ी कई जानकारियां है, जिसमें पीड़ित लड़कियों के बयान, व्हाट्सअप चैट और फिल्में हैं. जिसके कारण ही तब राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था. वह दो महीनों तक जेल भी गए थे. हालांकि दो महीने बाद वह सितंबर 2021 में जमानत पर बाहर आ गए थे. पुलिस के मुताबिक राज कुंद्रा और उनकी कंपनी इन अश्लील फिल्मों के जरिए मोटी कमाई करती है.
यह भी पढ़ें- Shilpa Shetty के पति राज कुंद्रा पर बनेगी फिल्म, पोर्नोग्राफी मामले के बाद क्या सुधर पाएगी इमेज?
इस मामले में भी जारी है जांच
बता दें कि राज कुंद्रा के खिलाफ अजय भारद्वाज से जुड़े बिटकॉइन धोखाधड़ी मामले में भी जांच चल रही है. इसको लेकर ईडी ने शिल्पा शेट्टी का जुहू वाला बंगला भी कब्जे में किया हुआ है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पोर्नोग्राफी मामले में बुरे फंसे Shilpa Shetty के पति Raj Kundra, घर-ऑफिस पर ईडी ने की छापेमारी