राज कपूर (Raj Kapoor) को फिल्म इंडस्ट्री में शोमैन के नाम से जाना जाता है. उनकी बेटी रितु नंदा भले ही इस दुनिया में नहीं हैं पर आज भी उनकी चर्चा होती रहती है. कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 71 साल की आयु में उनका निधन हो गया था. उनकी शादी दिल्ली के मशहूर उद्योगपति (एस्कॉर्ट्स के पूर्व मालिक) राजन नंदा से हुई थी. बावजूद इसके उन्होंने एलआईसी के एजेंट के तौर पर काम किया था. हालांकि इसको लेकर उनका काफी मजाक भी बनाया गया था. रितु नंदा के बारे में ऐसी बहुत सी बातें हैं जो शायद ही किसी को मालूम हो.
कपूर खानदान में राज कपूर की लाडली रितु नंदा को हर कोई बहुत ज्यादा प्यार करता था. उनके भाई रणधीर कपूर, राजीव कपूर और ऋषि कपूर रितु नंदा के काफी करीब थे. 1969 में राज कपूर की बेटी रितु नंदा की शादी राजन नंदा से हुई थी. रितु खुद भी एक मशहूर पॉलिसी एडवाइजर थीं. यही नहीं उनके नाम पर एक ही दिन में 17 हजार लाइफ इंश्योरेंस करवाने का विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है.
अमिताभ बच्चन से है रिश्तेदारी
रितु और राजन नंदा के बेटे निखिल की शादी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से हुई है. ऐसे में रितु और राजन नंदा अमिताभ बच्चन के समधी हुए. इसी कारण श्वेता कई मौके पर कपूर खानदान की पार्टियों और इवेंट में नजर आ जाती हैं.
ये भी पढ़ें: Raj Kapoor के हैं दीवाने, तो देखें उनकी ये 10 सदाबहार फिल्में
साल 2020 में नई दिल्ली में कैंसर से सात साल की लंबी लड़ाई के बाद रितु नंदा का निधन हो गया था. 71 की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. उससे दो साल पहले ही उनके पति का भी निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस के प्यार में खुद को सिगरेट से जला बैठे थे राज कपूर, रोते-रोते हो गया था बुरा हाल
इस वजह से फिल्मों में नहीं किया काम
भारतीय सिनेमा में बड़े फिल्मी परिवार से आने के बावदूर रितु नंदा ने कभी फिल्म में काम नहीं किया था. कहा जाता है कि उस दौर में कपूर परिवार में किसी भी महिला को फिल्मी दुनिया में जाने की अनुमति नहीं थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Raj Kapoor
LIC एजेंट थीं Raj Kapoor की बेटी, खूबसूरती पर आप भी हो जाएंगे फिदा, फिर भी इस वजह से नहीं आईं थी फिल्मों में!