मुंबई में शुक्रवार को दिवंगत फिल्ममेकर और एक्टर राज कपूर (Raj Kapoor 100th Birth Anniversary celebrations) की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी का जश्न शुरू हुआ. इस ग्रैंड इवेंट में कई फिल्मी सितारों ने शिरकत की जिसमें कपूर खानदार से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हैं. हर कोई इस इवेंट में सज धज कर पहुंचा. इवेंट की कई फोटोज और वीडियोज अब तेजी से वायरल हो रही हैं.
दरअसल शनिवार यानी 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं सालगिरह है. इस खास मौके पर कपूर खानदान एक फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है जिसमें उनकी 10 सबसे पॉपुलर फिल्म दिखाई जाएंगी. ऐसे में एक दिन पहले यानी 13 दिसंबर को मुंबई में इवेंट रखा गया जिसमें तमाम सितारे शामिल हुए. कई पपराजी पेज ने इस इवेंट की फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं.
करीना कपूर और सैफ अली खान रॉयल नवाबी लुक में नजर आए. एक्ट्रेस ने व्हाइट और क्रीम कलर का अनारकली सूट पहना था और गले में एक हैवी नेकलेस पहना था जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. वहीं सैफ ने कोट सूट पहना था.
ये भी पढ़ें: Raj Kapoor की वो फिल्म जिसका ऑफर मिलते ही सेट से भाग खड़ी हुईं थीं हेमा, दिलचस्प है किस्सा
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी साथ में हमेशा की तरह काफी शानदार लग रहे थे. उनके अलावा नीतू कपूर और उनकी बेटी रिद्धिमा भी नजर आईं.
रेखा इस दौरान रेड कार्पेट पर भावुक हो गईं. राज कपूर की याद में हुए इस जश्न में रेखा एक सच्चे फैन की तरह शामिल हुईं.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी से मिला कपूर परिवार, जेह-तैमूर को मिला पीएम से ये स्पेशल गिफ्ट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: शोमैन के फिल्म फेस्टिवल में पहुंचा Kapoor परिवार, बिखेरा जलवा