डीएनए हिंदी: मशहूर सिंगर और रिएलिटी शो बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों हैं. उनकी बीवी और जानी- मानी टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) प्रेग्नेंसी पीरियड इंजॉय कर रही हैं. दोनों सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी अपडेट्स शेयर करते दिखाई दे जाते हैं. वहीं, हाल ही में राहुल एक ऐसे ही पोस्ट को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं. राहुल ने इस पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो दिशा परमार के बेबी बंप (Disha Parmar Baby Bump) पर किस करते नजर आ रहे हैं.
राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपनी बीवी दिशा परमार के बेबी बंप पर किस करते दिखाई दे रहे हैं लेकिन इस वीडियो को उन्होंने एनीमेशन के जरिए और भी खूबसूरत बना दिया है. एनीमेशन के जरिए उन्होंने दिखाया किस तरह बेबी बंप के अंदर से उनका बच्चा 'पापा का किस' महसूस कर रहा है. इस वीडियो में दिशा के बेबी बंप पर एक बेबी बना नजर आ रहा है. यहां देखें राहुल वैद्य का वायरल हो रहा ये वीडियो-
ये भी पढ़ें- बेहद खास रहा दिशा परमार का बेबी शॉवर, पति ने खूब लुटाया प्यार, देखें खूबसूरत फोटोज
राहुल ने ये वीडियो शेयर करते हुए क्यूट कैप्शन भी दिया है. इस कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'पापा की तरफ से कि'. उन्होंने इसके साथ बेबी और रेड हार्ट इमोजी भी बनाया है. राहुल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोगों को ये प्रेग्नेंसी शूट बहुत पसंद आ रहा है. बता दें कि राहुल और दिशा ने लंबी डेटिंग के बाद 2021 में शादी की थी. दोनों ने इसी साल मई महीने में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. दिशा प्रेग्नेंसी के दौरान भी लगातार काम कर रही हैं. वो लंबे समय से नकुल मेहता के साथ टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' नें दिखाई दे रही हैं.
ये भी पढ़ें: Disha Parmar ने छोड़ा Bade Achhe Lagte Hain, नाखुश होने की वजह पर तोड़ी चुप्पी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rahul Vaidya ने बीवी के बेबी बंप पर किया Kiss, वीडियो में दिखाई नन्हे मेहमान की पहली झलक