अवनीत कौर (Avneet Kaur) इन दिनों भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, विराट कोहली ने गलती से एक्ट्रेस से जुड़ा एक पोस्ट लाइक कर दिया था. जिसके कारण कई बातें बननी शुरू हो गई. इस बीच बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने भी विराट कोहली को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने क्रिकेटर को जोकर और उनके फैंस को दो कौड़ी का बताया है.
दरअसल, राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर विराट कोहली को लेकर एक पोस्ट किया है. उन्होंने इनडायरेक्टली विराट कोहली पर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा, '' मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारी तस्वीरें लाइक करे जो मैंने नहीं की तो जो भी लड़की हो कृपया इसके बारे में पीआर ना करें क्योंकि यह मेरी गलती नहीं है. यह इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक है?"
राहुल ने विराट को कहा जोकर
लेकिन इस पोस्ट के बाद राहुल वैद्य बुरी तरह से ट्रोल हो गए और लगातार उनकी पोस्ट पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया. इसके बाद सिंगर ने दोबारा एक इंस्टाग्राम स्टोरी डाली और लिखा, '' और अब तुम मुझे गाली दे रहे हो वो तो ठीक है पर तुम मेरी बीवी मेरी बहन को गाली दे रहे हो. जिनका इससे कोई लेना देना नहीं है! तो मैं सही था इसलिए तुम सब विराट कोहली के प्रशंसक जोकर हो! 2 कौड़ी के जोकर
विराट कोहली ने दी सफाई
दरअसल, विराट कोहली ने अवनीत कौर के एक फैन पेज के पोस्ट को लाइक कर दिया था. इसके बाद यह चीज उनके फैंस ने नोटिस की और इसके बाद तरह रह की बातें बननी शुरू हो गई. इसपर विराट ने सफाई देते हुए पोस्ट किया था, '' मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा फ़ीड साफ करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिथ्म ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है. इसके पीछे कोई इरादा नहीं था. मैं अनुरोध करता हूं कि कोई अनावश्यक धारणा न बनाई जाए. आपकी समझ के लिए धन्यवाद.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Virat Kohli, Avneet Kaur, Rahul Vaidya
'वो जोकर है, दो कौड़ी के फैंस' Virat Kohli पर Rahul Vaidya का विवादित बयान