डीएनए हिंदी: साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने एक्टर आर माधवन (R Madhavan) एक प्राउड डैडी हैं. जी हां, उनके बेटे वेदांत माधवन (R Madhavan Son Vedaant Madhavan) अक्सर तैराकी में मेडल जीतकर सुर्खियों में रहते हैं. उनकी जीत से ना सिर्फ उनके पिता का सीना गर्व से चौड़ा होता है बल्कि वेदंत पूरे भारत का मान बढ़ा रहे हैं. वो कई चैंपियनशिप में देश के लिए मेडल जीत चुके हैं. प्राउड डैडी आर माधवन फोटोज शेयर कर खुशी शेयर करते रहते हैं. वहीं एक्टर ने कहा है कि उनके 17 साल के बेटे ओलंपिक (Olympic) के लिए तैयारी कर रहे हैं.

आर माधवन ने हाल ही में द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अपने बेटे वेदांत को लेकर मन की बात कही है. एक्टर ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि वेदांत अपने सपने का पीछा कर रहा है, उसे अभी लंबा रास्ता तय करना है. ओलंपिक के स्टैंडर्ड्स काफी बढ़ गए हैं इसलिए उसे वास्तव में कड़ी मेहनत करनी होगी. हम उसे इस सारी लाइमलाइट से दूर रखने की कोशिश करेंगे.'

वहीं एक्टर ने कहा कि अगर उनका बेटा फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होना चाहता है, तो भी वो उसे कभी नहीं रोकेंगे. एक्टर ने कहा 'मैं फिल्म इंडस्ट्री से प्यार करता हूं, अगर मेरा बेटा किसी भी समय इसमें शामिल होना चाहता है, तो मैं उसे कभी नहीं रोकूंगा. मैं बस उसे बताना चाहता हूं कि ये फील्ड बहुत चुनौतीपूर्ण है. मैंने उसे कभी भी कुछ भी करने से नहीं रोका. अगर वह फिल्मों में शामिल होना चाहता है, तो ये उसकी कॉल है. मैं उसकी मदद करूंगा.'

ये भी पढ़ें: R Madhavan के बेटे ने फिर बढ़ाया देश का मान, मलेशिया चैंपियनशिप में जीते 5 गोल्ड मेडल, प्राउड पापा ने शेयर की फोटोज

बता दें कि आर माधवन के बेटे वेदांत राष्ट्रीय स्तर के तैराक हैं. वो कई बार भारत के लिए मेडल जीत चुके हैं. उनके पिता हर बार पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर करते हैं. वो खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 से लेकर डेनिश ओपन 2022 जैसे कई गेम्स में मेडल जीत चुके हैं.

ये भी पढ़ें: R Madhavan के बेटे ने गर्व से चौड़ा किया पिता का सीना, इस टूर्नामेंट में जीते 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
R Madhavan Says Son Vedaant Preparing For Olympics made country proud winning several medals swimming
Short Title
फिर देश का मान बढ़ाएगा आर माधवन का बेटा,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
R Madhavan son Vedaant
Caption

R Madhavan son Vedaant 

Date updated
Date published
Home Title

फिर देश का मान बढ़ाएगा आर माधवन का बेटा, तमाम मेडल जीतने के बाद अब इस गेम की शुरू की तैयारी