डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' यानी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) निक जोनस (Nick Jonas) से शादी के बाद विदेश शिफ्ट हो गई हैं. अमेरिका से कपल अक्सर अपनी एक से बढ़कर एक फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. वहीं, उनकी हर एक तस्वीर में उनके बीच की बॉन्डिंग साफ नजर आ जाती है. प्रियंका चोपड़ा निक जोनस पब्लिक प्लेस में भी एक-दूसरे पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं हटते हैं. इतना ही नहीं, दोनों एक-दूसरे को लेकर काफी प्रोटेक्टिव भी हैं. इसी को दर्शाता एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा ये वीडियो निक जोनस के एक कॉन्सर्ट का है. सिंगर अमेरिका में ही एक कॉन्सर्ट करने पहुंचे थे. इस दौरान ऑडियंस की भीड़ में उनकी बेटर हाल्फ यानी प्रियंका भी शामिल रहीं. तभी वहां कुछ ऐसा हुआ जिसे देख अब एक्ट्रेस के फैंस दंग रहे हैं. इंटरनेट की दुनिया में प्रियंका चोपड़ा को 'टिपिकल इंडियन वाइफ' बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra के साथ पति Nick Jonas ने खेली ऐसी खतरनाक Holi, फोटो में चीखती दिखीं एक्ट्रेस
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हुआ यूं कि कॉन्सर्ट के दौरान एक फीमेल फैन निक जोनस पर अपना अंडर गारमेंट फेंकने की कोशिश करती है. हालांकि, तभी प्रियंका की नजर उस फैन पर पड़ जाती है. इसके बाद तो अदारा ने एक इंडियन बीवी की तरह जो हरकत की, आप खुद ही देख लीजिए-
यहां देखें वीडियो-
#NickJonas fan goes crazy and tosses her bra at the singer; #PriyankaChopra picks up the undergarment and dances with it.. #Priyanka #PeeCee #Bollywood #FamilyJonas #JonasBrothers #Jonas #Hollywood #MissWorld2000 #Queen #PiggyChops #Nickyanka #NPglobaldomination #TheSkyIsPink pic.twitter.com/VAnAuPwYyj
— TENKAYA (@TenkayaOfficial) April 3, 2019
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने पति Nick Jonas संग कराया रोमांटिक फोटोशूट, लोग बोले 'आग लगाने वाली कैमिस्ट्री'
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे प्रियंका फैन के हाथ से उसका अंडर गारमेंट छीन लेती हैं और उसे अपनी पीठ पर लटकाकर आगे चल देती हैं. यह देख वहां मौजूद अन्य लोग भी शॉक्ड रह जाते हैं. प्रियंका को इस तरह निक के लिए प्रोटेक्टिव होता देख लोग जोर-जोर से उनका नाम चिल्लाकर ठहाके लगने लगते हैं. नेटिजन्स को एक्ट्रेस का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. इसी कड़ी में अब हर कोई प्रियंका चोपड़ा की जमकर तारीफ करता नजर आ रहा है.
बता दें कि ये वीडियो साल 2019 का है. प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में अमेरिकी सिंगर और म्यूजिशियन निक जोनस के साथ जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में धूमधान से शादी की थी. इसके बाद कपल ने साल 2022 में सेरोगेसी के जरिए बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस को जन्म दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लाइव कॉन्सर्ट में महिला फैन ने Nick Jonas पर फेंक दी ब्रा, Priyanka Chopra ने किया ऐसा काम, हैरान रह गए लोग