एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) की 7 फरवरी को पंजाबी रीति रिवाजों से शादी हुई है. सिद्धार्थ ने नीलम उपाध्याय (Neelam Upadhyay) से शादी की है और इस दौरान उनका पूरा परिवार और खास दोस्त शादी में मौजूद थे. वहीं, अब प्रियंका ने शादी से जुड़ी सभी रस्मों, डांस और खास पलों की फोटोज शेयर की हैं और उन्होंने एक नोट भी शेयर किया है.
दरअसल, शनिवार को प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई सिद्धार्थ और भाभी नीलम को बधाई देते हुए एक नोट लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने शादी की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '' जीवन भर प्यार, हंसी, सनशाइन और खुशी (रेड हार्ट इमोजी) SidNee की शादी.
यह भी पढ़ें- भाई के संगीत में Priyanka Chopra ने पति Nick Jonas संग की ट्विनिंग, दिखा ग्लैमरस अंदाज
प्रियंका शादी में लगीं कमाल
एक्ट्रेस की शेयर की गई एक क्लिप में वह भाई के साथ शानदार एंट्री करते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस इस दौरान मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ एक्वा ब्लू कलर का लहंगा पहने हुए हैं. वह अपने एथनिक लुक में बेहद शानदार दिख रही हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में प्रियंका अपने भाई की बारात के दौरान पंजाबी गाने पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. इसके अलावा प्रियंका ने अपने ससुराल वालों के साथ भी फोटोज शेयर की हैं.
प्रियंका ने किया भाई सिद्धार्थ-नीलम का गठबंधन
इसके साथ ही एक क्लिप में प्रियंका को फेरों के दौरान भाई सिद्धार्थ और नीलम का गठबंधन करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वह मस्ती भरे कमेंट्स करते हुए दिख रही हैं कि कैसे उनकी मां ने उन्हें कसकर बांधने के लिए कहा था. वह अपनी भाभी को हंसाते हुए कहती हैं, '' दम लगा के हईशा. वहीं, प्रियंका निक जोनस के साथ भी फोटोज में पोज करते हुए नजर आ रही हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Priyanka Chopra, Siddharth Chopra, Neelam Updhyay
Priyanka Chopra ने किया भाई सिद्धार्थ का नीलम संग गठबंधन, शादी में लगाए ठुमके, देखे फोटोज