डीएनए हिंदी: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज एक ग्लोबल स्टार बन गई हैं. वो अब बॉलीवुड छोड़ अब हॉलीवुड की फिल्मों और सीरीज में नजर आ रही हैं. वहीं कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने रेस्टोरेंट (Priyanka Chopra restaurant) बिजनेस में भी हाथ आजमाया था. उन्होंने न्यूयॉर्क में सोना (Priyanka Chopra restaurant SONA) नाम का रेस्टोरेंट खोला है जिसकी झलक वो अक्सर शेयर करती रहती हैं. हालांकि अब खबर है कि एक्ट्रेस ने अपने रेस्तरां सोना को खोलने के दो साल बाद उससे दूरी बना ली है. आइए जानते हैं आखिर पीसी ने ऐसा क्यों किया है. 

प्रियंका चोपड़ा ने अपने रेस्टोरेंट की शुरुआत साल 2021 के मार्च में की थी. उन्होंने अपने दोस्त मनीष गोयल के साथ इसे शुरू किया था. ऐसे में अब प्रियंका के बाद मनीष ही इसकी देखभाल करने वाले हैं. खबरों की मानें तो प्रियंका ने सोना में अपनी साझेदारी से किनारा कर लिया है. उनका ये रेस्टोरेंट भारत के स्वाद को परोसने के लिए जाना जाता है. कई बड़े बड़े सितारे उनके इस रेस्टोरेंट का स्वाद चख चुके हैं. 

People पब्लिकेशन के मुताबिक, प्रियंका के प्रतिनिधियों ने उन्हें एक बयान साझा किया जिसमें कहा गया 'प्रियंका ने सोना में अपनी साझेदारी से किनारा कर लिया है. रेस्तरां खुला रहेगा.' बयान में कहा गया है कि इस बिजनेस को शुरू करना उनके करियर में हमेशा एक गौरवपूर्ण और महत्वपूर्ण पल रहेगा और कहा गया 'प्रियंका ने हमेशा भारतीय संस्कृति को सामने लाने का प्रयास किया है, चाहे वो फिल्म और टीवी के लिए हो, या एक खूबसूरती से सजाए गए रेस्टोरेंट के माध्यम से जो भारत के पारंपरिक खाने का प्रतीक हो.'

ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra के पति Nick Jonas पर महिला ने फेंकी इनरवियर, वीडियो में 'शर्मनाक हरकत' देख भड़के फैंस

पब्लिकेशन से मनीष गोयल ने  कहा कि भले ही प्रियंका कारोबार से दूर हो गई हैं, लेकिन सोना पर उनकी उंगलियों के निशान हैं. उन्होंने आगे कहा 'वो अब आगे बढ़ने के लिए एक रचनात्मक भागीदार के रूप में शामिल नहीं होंगी, वो सोना परिवार में बनी हुई हैं और हम अपने संबंधित नए अध्यायों के लिए उत्साहित हैं.'

ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra: रंगभेद का शिकार हुईं प्रियंका चोपड़ा के लिए आसान नहीं था बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर

एक्ट्रेस का सपना था सोना 

साल 2021 में प्रियंका चोपड़ा ने हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने न्यूयॉर्क में सोना नाम का इंडियन रेस्टोरेंट खोला. इसको लेकर प्रियंका काफी खुश थीं और ये उनका सपना था. एक्ट्रेस का कहना था कि वो जहां पली बढ़ी हैं वहां के कल्चर से लोगों को रूबरू कराना चाहती थीं. बता दें कि सोना होम में होम डेकोर के साथ-साथ क्रोकरी को भी शामिल किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Priyanka Chopra New York restaurant Sona actress no longer part it interiors glimpse price expensive items
Short Title
Priyanka Chopra के हाथ से निकला रेस्टोरेंट बिजनेस, क्या टूट गया सपना?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Priyanka Chopra
Caption

Priyanka Chopra : प्रियंका चोपड़ा

Date updated
Date published
Home Title

प्रियंका चोपड़ा के हाथ से निकला रेस्टोरेंट बिजनेस, क्या टूट गया सपना?

Word Count
470