डीएनए हिंदी: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक बार फिर से अपने हॉट लुक (Priyanka Chopra) को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. प्रिंयका ने हाल ही में मेट गाला 2023 (Met Gala) में स्टाइलिश अंदाज में एंट्री ली है. उन्होंने पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ मैचिंग ब्लैक एंड व्हाइट लुक कैरी किया. प्रियंका ने थाई- हाई स्लिट ड्रेस पहनी और निक ने टक्सीडो कैरी किया. दोनों के आउटफिट्स के साथ- साथ सभी की निगाहें उनके नेकलेस पर जा टिकीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका के इस नेकलेस की कीमत 2 अरब है.

प्रियंका चोपडा और निक जोनस की मेट गाला 2023 से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इस फोटोज में प्रियंका ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं. उनकी ड्रेस पूरी तरह से ब्लैक है लेकिन स्लीव्स व्हाइट हैं. वहीं, इसके साथ प्रियंका ने ब्लैक हाई- हील सैंडल पेयर किए. निक के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कोट सूट के साथ व्हाइट शर्ट और ब्लैत टाई पहनी थी. इस मैचिंग लुक में ये कपल बेहद हॉट नजर आया. इसके अलावा प्रियंका के लुक में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा उनके चमचमाते नेकलेस ने जिसकी कीमत जानकर सभी के होश उड़ गए. यहां देखें वायरल हो रहीं निक- प्रियंका की ये तस्वीरें-

Photo Credit- @themetgalaofficial2023/Instagram

ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra की Citadel ने तोड़ा रिकॉर्ड, बनी दुनिया की नंबर वन वेब सीरीज

Photo Credit- @themetgalaofficial2023/Instagram

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा ने जो नेकलेस पहना है, उसकी कीमत 2 अरब है. ये नेकलेस 11.6 कैरेट डायमंड का है, जिसे बलगारी ने डिजाइन किया है. बताया जा रहा है कि प्रियंका के इस नेकपीस को इवेंट के बाद नीलाम किया जाएगा. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इसे कौन खरीदता है और कितनी कीमत लगाई जाती है. प्रियंका के आउटफिट की बात करें तो इस वैलेंटीनो ने डिजाइन किया है, जिसमें एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने बॉलीवुड और हॉलीवुड में कास्टिंग के अंतर को लेकर तोड़ी चुप्पी, Exclusive बातचीत में खोले कई राज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Priyanka Chopra met gala 2 billion worth necklace hot photos trending with husband nick jonas
Short Title
Priyanka Chopra ने Met Gala में पहना 2 अरब का नेकलेस, होगी नीलामी, देखें Photos
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Priyanka Chopra Nick Jonas Met Gala 2023
Caption

Priyanka Chopra Nick Jonas Met Gala 2023: मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस (Photo Credit- @themetgalaofficial2023/Instagram)

Date updated
Date published
Home Title

Priyanka Chopra ने Met Gala में पहना 2 अरब का नेकलेस, होगी नीलामी, देखें Photos