डीएनए हिंदी: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) सबसे मशहूर इंटरनेशनल कपल में से एक हैं. दोनों हर अहम मौके पर एक- दूसरे के साथ नजर आ जाते हैं. हाल ही में प्रियंका अपने पति के कॉन्सर्ट पर पहुंची थीं. दोनों ने इस ईवेंट में साथ में एंट्री ली. पति की परफॉर्मेंस देखकर प्रियंका की आखों में गर्व के आंसू नजर आए. हालंकि, इस ईवेंट पर निक के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर कई लोग भड़क गए. एक फैन ने निक के ऊपर अंडरगार्मेंट फेंक दिया और इस शर्मनाक हरकत का वीडियो भी सामने आया है.
दरअसल, हाल ही में निक जोनस ने अपने भाईयों के साथ न्यूयॉर्क के यांकी स्टेडियम में धमाकेदार कॉन्सर्ट रखा. इस ईवेंट में उन्होंने दिल- जान लगाकर परफॉर्म किया. इस दौरान ऑडिएंस जमकर इंजॉय करती दिखाई. हालांकि, कुछ लोग इस कदर होश खो बैठे कि अपने फेवरेट परफॉर्मर की बेइज्जती कर बैठे. एक फैन ने स्टेज पर परफॉर्म करते निक की तरफ इनरवियर फेंक दिया. इस हरकत को देखकर निक भी चौंक गए और उनका गुस्सा लाइव इवेंट पर दिखाई दिया. उन्होंने इस घटिया हरकत को इग्नोर करते अपनी परफॉर्मेंस को जारी रखा क्योंकि वो बाकी ऑडिएंस का एक्सपीरिएंस खराब नहीं करना चाहते थे. यहां देखें निक के साथ हुई घटिया हरकत का वीडियो-
ये भी पढ़ें- पति की वजह से Priyanka Chopra की आंखों में आए आंसू, Nick Jonas का ये वीडियो देख हुईं इमोशनल
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो गए हैं. कई लोगों ने फैन की इस हरकत को निक के साथ बदसलूकी बताया है और कहा है कि ऐसा करने वाले को सजा मिलनी चाहिए. हालांकि, इस मामले को लेकर अभी तक निक या प्रियंका की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है. बता दें कि इसी कॉन्सर्ट से प्रियंका का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो पति की धमाकेदार परफॉर्मेंस देखकर इमोशनल होती नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra पर दांव लगाकर पछताए इस फिल्म के मेकर्स? लगा 2000 करोड़ का चूना
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Priyanka Chopra के पति Nick Jonas पर महिला ने फेंकी इनरवियर, वीडियो में 'शर्मनाक हरकत' देख भड़के फैंस