ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. लंबे वक्त से उनके फैंस को उनकी इंडियन सिनेमा में वापसी का इंतजार है और अब उनके चाहने वालों का यह इंतजार समाप्त हो गया है. दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में साउथ के सबसे बड़े डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के साथ एक फिल्म साइन की है. इसके लिए उन्होंने मोटी सैलरी भी वसूल की है.
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने राजामौली की नई फिल्म एसएसएमबी 29 साइन की है. इस फिल्म में प्रियंका के साथ महेश बाबू नजर आने वाले हैं. यह पहली बार होगा जब महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा किसी फिल्म में साथ दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें- क्रिसमस आउटफिट पहन प्रियंका चोपड़ा ने पति और बेटी संग सेलिब्रेट किया त्योहार
प्रियंका ले रही इतनी फीस
वहीं, प्रियंका की फीस को लेकर बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक एसएसएमबी 29 के लिए प्रियंका चोपड़ा ने 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. इस फीस के बाद से प्रियंका फिल्म इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं. उनकी यह फिल्म अन्य किसी भी बड़ी एक्ट्रेस और यहां तक कि कई बड़े एक्टर्स से भी ज्यादा है. देखा जाए तो दीपिका पादुकोण भी एक फिल्म के लिए रिपोर्ट्स के अनुसार 15 से 20 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. लेकिन प्रियंका ने उन्हें भी पछाड़ दिया है और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं.प्रियंका ने रणवीर सिंह और शाहिद कपूर से भी ज्यादा फीस चार्ज की है. ये दोनों स्टार्स एक फिल्म के लिए 10 करोड़ तक चार्ज करते हैं.
यह भी पढ़ें- Citadel Honey Bunny प्रीमियर में छाईं Priyanka Chopra-Samantha Ruth Prabhu, Varun Dhawan ने अलग अंदाज में लगाई हाजिरी
2027 में रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में प्रियंका और महेश बाबू के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग की बात करें तो कहा जा रहा है ये अप्रैल से शुरू होगी और यह मूवी 2027 में रिलीज होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Priyanka Chopra
SS Rajamouli की फिल्म में हुई Priyanka Chopra की एंट्री पक्की, ले रहीं इतने करोड़ फीस