बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. हालांकि वह इन दिनों कांग्रेस के लगाए हुए आरोपों के कारण खबरों में छाई हुई हैं. जिसमें कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने अपना लोन चुकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की मदद ली है. जिसपर प्रीति ने रिएक्ट करते हुए कहा है कि उन्होंने कर्ज माफ करवा लिया है और उन्होंने कांग्रेस की केरल शाखा की आलोचना भी की है और इस खबर को एक्ट्रेस ने फर्जी बताया है. 

प्रीति ने पॉलिटिकल पार्टी के जरिए फैलाई गई फर्जी खबर को बढ़ावा देने पर हैरानी जताई है. एक्ट्रेस ने इस बात पर जोर दिया है कि एक दशक पहले ही उन्होंने अपना पूरा कर्ज चुका दिया था. एक्ट्रेस का रिएक्शन कांग्रेस केरल के एक पोस्ट के बाद आया है, जिसमें दावा किया गया है कि एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को बीजेपी को दे दिए और इस कारण उनका 18 करोड़ का लोन माफ कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- प्रीति जिंटा की हमशक्ल है ये पाकिस्तानी हसीना, गालों के डिंपल ने लूटा दिल, 10 फोटो हैं सबूत

एक्ट्रेस ने अपने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, '' नहीं, मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट खुद चलाती हूं और फर्जी खबरों को बढ़ावा देने के लिए आप को शर्म आनी चाहिए. किसी ने भी मेरे लिए कुछ भी या कोई कर्ज माफ नहीं कराया है. मैं हैरान हूं कि एक पॉलिटिकल पार्टी या उनका रिप्रेजेंटेटिव फर्जी खबरों को बढ़ावा दे रहा है और मेरे नाम और इमेज का इस्तेमाल करके बेकार की गपशप कर रहा है. 

उन्होंने आगे कहा, '' रिकॉर्ड्स के लिए 10 साल पहले एक कर्ज लिया गया था और पूरी तरह से वापस कर दिया गया था. उम्मीद है कि यह साफ हो जाएगा और मदद मिलेगी ताकि फ्यूचर में कोई गलतफहमी न हो. इसके बाद एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट किया और पब्लिश की गई जानकारी को लेकर उन्होंने कहा, '' इतनी गलत जानकारी चारों ओर फैल रही है, लेकिन सोशल मीडिया के लिए और एक्स (ट्विटर) के लिए भगवान का शुक्र है. 

प्रीति ने फैल रही अफवाहों को गलत तरीके से पेश करने और अपनी गलतियों के लिए रिस्पॉन्सिबिलिटी नहीं लेने के लिए कई मीडिया हाउसों की भी आलोचना की. उन्होंने लिखा, '' मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम उन्हें यही जिम्मेदार ठहराना शुरू करें ताकि फ्यूचर में कुछ रिस्पांसिबल हो. अगली बार प्लीज मुझे कॉल करें और मेरा ना लेने से पहले पता करें कि कहानियां सच हैं या नहीं''.

बता दें कि बीते दिनों भी प्रीति ने एक और पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था, '' अगर आप अपने प्रधानमंत्री की सराहना करते हैं, तो आप एक भक्त हैं और अगर आप एक प्राउड हिंदू या इंडियन हैं, तो आप एक अंध भक्त हैं. आइए इसे रियल रखें दोस्तों और लोगों को वैसे ही लें जैसे वे हैं, न कि वह जो हम सोचते हैं कि उन्हें होना चाहिए.

यह भी पढ़ें- प्रीति जिंटा से यामी गौतम तक, Kangana Ranaut ने हिमाचली महिलाओं पर कही ये बात

इस फिल्म में नजर आएंगी प्रीति

काम को लेकर बात करें तो प्रीति आखिरी बार 2018 की फिल्म भैयाजी सुपरहिट में नजर आईं थी. इसके बाद वह राजकुमार संतोषी की निर्देशित लाहौर 1947 में दिखाई देंगी. इस फिल्म से वह बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. इसमें शबाना आजमी और अली फजल भी होंगे. फिल्म में सनी देओल अहम भूमिका में नजर आएंगे और इसमें उनके बेटे करण देओल भी दिखाई देंगे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Preity Zinta Slam Congress For Spreading Fake News Against Her Says Shame On You
Short Title
'शर्म करो', Congress के इन आरोपों पर भड़की Preity Zinta, लगा दी क्लास
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Preity Zinta
Caption

Preity Zinta 

Date updated
Date published
Home Title

'शर्म करो', Congress के इन आरोपों पर भड़की Preity Zinta, लगा दी क्लास

Word Count
729
Author Type
Author