प्रीति जिंटा (Preity Zinta) बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं पर वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. वो आए दिन अपने किसी ना किसी पोस्ट को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का ट्विटर पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इसमें जब एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वो राजनीति में एंट्री करेंगी, तो इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि उनका ऐसा कोई भी प्लान नहीं है.
एक फैन ने जब प्रीति जिंटा से पूछा 'प्रिय प्रीति आप वास्तव में एक 'सैनिक' हैं!! आपको सलाम! बस उत्सुक हूं. राजनीति में शामिल होने की कोई योजना है?' इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया 'नहीं! मेरे लिए कोई राजनीति नहीं. पिछले कुछ सालों में, कई राजनीतिक दलों ने मुझे टिकट और राज्यसभा सीटों की पेशकश की है, लेकिन मैंने विनम्रता से मना कर दिया है क्योंकि यह वह नहीं है जो मैं चाहती हूं.'
उन्होंने आगे कहा 'मुझे सैनिक कहना पूरी तरह से गलत नहीं है क्योंकि मैं एक सैनिक की बेटी और एक सैनिक की बहन हूं. हम फौजी बच्चे/सेना के बच्चे अलग-अलग होते हैं. हम उत्तर भारतीय या दक्षिण भारतीय या हिमाचली या बंगाली आदि नहीं हैं. हम सिर्फ भारतीय हैं. और हां, देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव हमारे खून में है. अगर आप जानते हैं, तो आप जानते हैं.'
ये भी पढ़ें: 'शर्म करो', Congress के इन आरोपों पर भड़की Preity Zinta, लगा दी क्लास
प्रीति आखिरी बार 2018 की फिल्म भैयाजी सुपरहिट में नजर आईं थी. इसके बाद वह राजकुमार संतोषी की निर्देशित लाहौर 1947 में दिखाई देंगी. इस फिल्म से वह बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. इसमें शबाना आजमी और अली फजल भी होंगे. फिल्म में सनी देओल अहम भूमिका में नजर आएंगे और इसमें उनके बेटे करण देओल भी दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: प्रीति जिंटा की हमशक्ल है ये पाकिस्तानी हसीना, गालों के डिंपल ने लूटा दिल, 10 फोटो हैं सबूत
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Preity Zinta
'कई राजनीतिक दलों ने मुझे टिकट...', पॉलिटिक्स में एंट्री करेंगी Preity Zinta! खुद बताया क्या है प्लान