डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) लाइम लाइट से दूर रहती हैं. वो शादी के बाद विदेश में जाकर बस गई थीं. हालांकि, वो कई बार भारत आकर अहम इवेंट्स पर शामिल होती नजर आ जाती हैं. हालांकि, अब मालूम होता है कि 48 की उम्र में प्रीति जिंटा फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई (Preity Zinta Buy Home In Mumbai) में पहले उनका कोई घर नहीं था लेकिन हाल ही में प्रीति ने एक करोड़ों का ठिकाना खरीद लिया है. इस घर से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आई हैं. प्रीति जिंटा भले ही फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं लेकिन वो बॉलीवुड की सबसे अमीर सेलेब्स में से एक हैं.

17 करोड़ के घर में क्या है खास

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने मुंबई के पाली हिल्स एरिया में नया घर खरीदा है. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका घर 1474 स्क्वायर फीट है, जिसकी कीमत 17.1 करोड़ है. इस आलीशान अपार्टमेंट के साथ दो रिजर्व पार्किंग एरिया मिले हैं. बताया ये भी जा रहा है कि एक्ट्रेस अपनी शादी से पहले इसी बिल्डिंग में रहती थीं, जहां पर सालों बाद उन्होंने अपार्टमेंट खरीद लिया है.

ये भी पढ़ें- Preity Zinta की नन्ही बिटिया के साथ अनजान महिला ने कर दी ऐसा हरकत, जबरदस्ती किया Kiss, बुरी तरह से सहमी एक्ट्रेस

5 सालों से हैं गायब

बता दें कि प्रीति ने बिजनेसमैन जीन गुडइनफ के साथ 2016 में शादी की थी. शादी के बाद वो लॉस एंजिलिस शिफ्ट हो गई थीं. 2021 में प्रीति सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं. वहीं, अब जब उन्होंने घर खरीद लिया है तो लगता है कि वो मुंबई वापस लौटने का मन बना चुकी हैं. प्रीति जिंटा बॉलीवुड में आखिरी बार 5 साल पहले यानी 2018 में आई फिल्म 'भइयाजी सुपरहिट' में दिखाई दी थीं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में बाढ़-बारिश और भूस्खलन के कहर से टूटा प्रीति जिंटा का दिल, पोस्ट में छलका दर्द

करोड़ों की मालकिन हैं Preity Zinta

प्रीति जिंटा की नेटवर्थ की बात करें तो फिल्मों से दूर होते रहते हुए एक्ट्रेस की कमाई करोड़ों में हैं. प्रीती जिंटा की कुल संपत्ति 15 मिलियन डॉलर यानी 110 करोड़ रुपये बताई जाती है. प्रीति पीजेडएनजेड नाम के एक प्रोडक्शन हाउस की मालकिन हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस के पास आईपीएल टीम किंग्स 11 पंजाब भी है. प्रीति का कार कलेक्शन भी लग्जरी गाड़ियों से भरा है, जिसमें पोर्श, मर्सिडीज बेंज ई क्लास और बीएमडब्ल्यू शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रीति बॉलीवुड के उन स्टार्स में शामिल हैं जो सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं.
 

Url Title
Preity Zinta new home in Mumbai Worth 17 crores know about bollywood actress net worth
Short Title
फिल्मों गायब Preity Zinta ने कैसे खरीदा 17 करोड़ का आलीशान घर? जानें नेटवर्थ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Preity Zinta Buy New Home In Mumbai
Caption

Preity Zinta Buy New Home In Mumbai: प्रीति जिंटा ने मुंबई में खरीदा नया घर

Date updated
Date published
Home Title

फिल्मों से गायब Preity Zinta ने कैसे खरीदा 17 करोड़ का आलीशान घर?

Word Count
426