डीएनए हिंदी: बॉलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) एक जाना माना नाम हैं. एक्ट्रेस लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं पर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने फोटोशूट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने बार्बी लुक (Preity Zinta Barbie Look) को फ्लॉन्ट किया. प्रीति ने इंस्टाग्राम पर इस क्लिप को पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कैमरे के सामने अलग-अलग पोज दिए. पिंक कलर के आउटफिट में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही थीं.

प्रीति जिंटा ने हाल ही में अपना बार्बी दिखाया जिसकी फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप पोस्ट की जिसमें उन्होंने कैमरे के सामने अलग-अलग पोज और एक्सप्रेशन दिए. वीडियो की शुरुआत प्रीति के पिंक थीम वाले कमरे में बिस्तर पर बैठने से हुई. इसमें दीवारें, चादरें, टेबल लैंप, फोन और पर्दे तक सब कुछ पिंक कलक का ही था. मुस्कुराते हुए और कैमरे के लिए पोज देते हुए उन्होंने पिंक कलर का फोन भी पकड़ा हुआ था. 

क्लिप में वो अपने डिंपल फ्लॉन्ट करती नजर आईं. वहीं वो उछलकर बिस्तर पर गिरती दिखीं. प्रीति ने फ्रिल्स और सिल्वर हील्स वाली पिंक ड्रेस पहनी थी. क्लिप शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा 'मेरे अंदर की बार्बी को फ्लॉन्ट कर रही हूं. कुछ समय पहले यह मजेदार शूट किया था. बार्बी को देखने के बाद इसे पोस्ट करने से खुद को नहीं रोक सकी.'

ये भी पढ़ें: Preity Zinta की नन्ही बिटिया के साथ अनजान महिला ने कर दी ऐसा हरकत, जबरदस्ती किया Kiss, बुरी तरह से सहमी एक्ट्रेस

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

इस वीडियो पर तमाम लोग कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'ये रियल लाइफ बार्बी हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा 'तुम बिल्कुल बार्बी हो: प्यारी, चंचल, सुंदर, अद्भुत मुस्कान और वो डिंपल.' अन्य यूजर ने लिखा 'अब हमें आपकी भूमिका वाली एक भारतीय बार्बी की जरूरत है और ऋतिक रोशन केन हो सकते हैं.'

ये भी पढ़ें: Preity Zinta: रातभर जागने के बाद कामाख्या देवी के मंदिर पहुंची प्रीति जिंटा, फैंस से कर डाली ऐसी अपील

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Preity Zinta barbie look latest photoshoot instagram after watching Margot Robbie Ryan Gosling film viral
Short Title
प्रीति जिंटा पर छाया का जादू, पिंक ड्रेस पहन एक्ट्रेस ने जमकर दिए क्यूट पोज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Preity Zinta
Caption

Preity Zinta

Date updated
Date published
Home Title

प्रीति जिंटा पर छाया का जादू, पिंक ड्रेस पहन एक्ट्रेस ने जमकर दिए क्यूट पोज, ना करें मिस