डीएनए हिंदी: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई कलाकारों ने अपने काम से अपना नाम बनाया. बॉलीवुड(Pran Death Anniversary) के कई एक्टर्स को आज भी उनके जाने के बाद याद किया जाता है. हिंदी सिनेमा जगत के हर सितारे का अपना ही एक अलग अंदाज हुआ करता था. अगर बात करें 60 के दशक से लेकर 90 के दशक तक तो कई ऐसे सितारे जो आज भले ही इस दुनिया में मौजूद नहीं है पर उनकी एक्टिंग के दम पर आज भी जाने जाते हैं. एक दिवंगत अभिनेता प्राण कृष्ण सिकंद(Pran Death Anniversary) उन्हीं कलाकारों में से एक हैं. जहांअमरीश पुरी साहब ने अपने नेगेटिव किरदारों के लिए काफी सुर्खियां बटोरी तो वहीं प्राण साहब का नाम आते ही सिनेमाघरों में तालियों की गूंज सुनाई दिया करती थी. प्राण कृष्ण सिकंद साहब (Pran Death Anniversary) अपने किरदारों में अपनी एक्टिंग से इतनी जान फूंक दिया करते थे कि सचमुच में उनके किरदार हकीकत के खलनायक लगने लगते थे. यही कारण था कि काफी लंबे समय तक लोगों ने अपने बच्चों का नाम प्राण रखने से मना कर दिया था. साल 2013 में आज ही के दिन 12 जुलाई को दिग्गज एक्टर ने अपनी अंतिम सांस ली थी आज उनके बारे में हम आपको कुछ खास बात बताने वाले हैं.

दिल्ली के रहने वाले थे प्राण
आज भी जब भी कोई 'बरखुरदार' शब्द सुनता है तो उन्हें प्राण साहब (Pran Death Anniversary) की याद आ जाती है. प्राण साहब का जन्म 12 फरवरी 1920 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था. उनके पिता लाला केवल कृष्णन सिकंद पेशे से एक सिविल इंजीनियर थे और प्राण साहब के तीन भाई और तीन बहनें भी थी. अपनी जवानी के उन दिनों में फोटोग्राफी का शौक रखने वाले प्राण ने देश के बंटवारे से पहले कुछ पंजाबी और हिंदी फिल्मों में बतौर लीड एक्टर काम किया. लाहौर में उन्होंने साल 1942 से 46 तक लगभग 22 फिल्मों में काम किया. बंटवारे के बाद वे पाकिस्तान से अपनी पत्नी और बेटे के साथ भारत लौट आएं.

ये भी पढ़ें: Divya Agarwal सगाई के बाद बैकलेस ड्रेस पर हुईं ट्रोल, Photos देख लोग बोले 'Urfi Javed की कॉपी'

फोटोग्राफर बनना चाहते थे प्राण
दिग्गज अभिनेता प्राण का पूरा नाम प्राण कृष्ण सिकंद है. ऐसा कहा जाता है कि वह शुरुआत में एक्टर नहीं बल्कि फोटोग्राफर बनना चाहते थे लेकिन उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाया. साल 1942 में फिल्म खानदान से अपने करियर की शुरुआत करने वाले प्राण ने लगभग 22 फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई. फिल्मों में अपने नकारात्मक किरदारों को लेकर प्राण ने इंडस्ट्री में खलनायक विलन, डरावने विलन जैसे टैग्स को कमा लिया था. प्राण ऐसे चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने फिल्मों में नायक बनने के बाद मिलने वाली लोकप्रियता की गलतफहमी को लोगों के दिलों से उतारा था. 

उनकी एक्टिंग के आज भी हैं दीवाने
प्राण ऑडियंस के दिलों पर अपनी एक्टिंग का ऐसा जादू चलाया करते थे कि आज भी लोगों की नजरें उनकी टीवी स्क्रीन से हटती नहीं है. ऐसा भी कहा जाता है कि प्राण (Pran Death Anniversary) फिल्मों में हीरो से ज्यादा फीस लिया करते थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'डॉन' के लिए अमिताभ बच्चन ने जहां ढाई लाख रुपये लिए थे वहीं प्राण ने दिनों 5 लाख रुपये लिए थे. फिल्म प्रोड्यूसर्स भी उनको पैसा देने से कभी पीछे नहीं हटते थे क्योंकि उन्हें पता था कि एक बार प्राण ने फिल्म साइन कर ली तो फिर फिल्म का हिट होना तय है. प्राण ने अपने करियर में 'देवदास', 'डॉन', 'जंजीर',  'मजबूर', 'दोस्ताना', 'अमर अकबर एंथनी' जैसी शानदार फिल्मों दी.

ये भी पढ़ें:चंदेरी गांव में दिखेगा 'सरकटे' का आतंक, Shradhha Kapoor और Rajkummar Rao की Stree 2 की शूटिंग हुई शुरू

हार्ट अटैक ने ली जान
प्राण को उनके जीवन में फिल्मफेयर की तरफ से 3 बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. आपको बता दें कि प्राण को हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिए साल 2001 में भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया. इसके अलावा उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.  प्राण ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. हालांकि दिग्गज अभिनेता प्राण का लंबी बीमारी के बाद  मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के चलते 12 जुलाई 2013 को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pran Death Anniversary late bollywood actor Pran wanted to become a photographer but destiny made him actor
Short Title
फिल्मों में विलेन बन नाम कमाने वाले प्राण हमेशा से बनना चाहते थे फोटोग्राफर
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pran Death Anniversary
Date updated
Date published
Home Title

फिल्मों में विलेन बन नाम कमाने वाले प्राण हमेशा से बनना चाहते थे फोटोग्राफर, कुछ यूं बदली किस्मत