डीएनए हिंदी: बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) का विवादों से पुराना नाता है. वे अक्सर ही अपने बयानों के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं. इसके साथ वह अक्सर ही रूलिंग पार्टी बीजेपी(BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) के खिलाफ बयान देते हुए नजर आते हैं. वहीं, एक बार फिर से वह विवादों में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल, रविवारों के दिन प्रकाश राज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर इसरो को लेकर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में वह चंद्रयान 3 मिशन का मजाक बनाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में एक ब्राउन मैन की कार्टून स्टाइल में तस्वीर शेयर की है, जो कि शर्ट और लुंगी पहने हुए नजर आ रहा है. इसके साथ ही तस्वीर में वह दोनों कपों में चाय डालते हुए दिखाई दे रहा है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ब्रेकिंग न्यूज़-चंद्रमा से आने वाली पहली तस्वीर, विक्रम लैंडर वॉव द्वारा जस्ट आस्किंग.
BREAKING NEWS:-
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 20, 2023
First picture coming from the Moon by #VikramLander Wowww #justasking pic.twitter.com/RNy7zmSp3G
ये भी पढ़ें- Ponniyin Selvan: सामने आया शोभिता धूलिपाला और प्रकाश राज सहित इन स्टार्स का फर्स्ट लुक, इस दिन रिलीज हो रहा ट्रेलर
यूजर्स ने लगाई प्रकाश राज की क्लास
एक्टर ने जैसे ही इस पोस्ट को शेयर किया उसके बाद वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. उनके इस पोस्ट पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं और अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने काफी ज्यादा नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा- प्रकाश जी, ये चंद्रयान मिशन इसरो का है, बीजेपी का नहीं. अगर यह सफल होता है तो यह भारत के लिए है, किसी पार्टी के लिए नहीं, आप क्यों चाहते हैं कि यह मिशन असफल हो? बीजेपी सिर्फ एक सत्ताधारी पार्टी है. यह एक दिन चली जाएगी. लेकिन, इसरो सालों तक बना रहेगा और हमें प्राउड फील करवाएगा. सच को ढूंढने में आप बुनियादी राष्ट्रवाद को भी भूल रहे हैं. भारत की हार, जीत नहीं होनी चाहिए. इसरो को इस पॉलिटिकल नफरत से अलग रखें. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- हम सभी को चंद्रयान पर गर्व है.
Prakash ji, this Chandryan mission is from ISRO not BJP. If it gets succeed, it’s for India not for any party.
— CHARLIE (@CharlieGulshan) August 20, 2023
Why you want this mission to fail? BJP is just a ruling party. It will go one day. But, ISRO will remain for years and will make us proud.
In search of truth, you’re…
प्रकाश राज के ट्वीट पर लोगों ने जताई नाराजगी
वहीं, एक और यूजर ने लिखा- नफरत के साथ प्रॉब्लम यही है कि एक बार जब आप किसी से नफरत करना शुरू कर देते हैं तो आखिर में आपकी नफरत इतनी मजबूत हो जाती है कि आप हर किसी से नफरत करने लगते हैं. आप व्यक्ति, विचारधारा और राष्ट्रीय उपलब्धि के बीच अंतर भूल गए. सब कुछ एक जैसा दिखता है. एक शानदार एक्टर को ऐसा बर्ताव करते देखना बेहद दुखद है.
ये भी पढ़ें- Prakash Raj ने 'The Kashmir Files' को बताया था महा बकवास, Vivek Agnihotri का पलटवार, एक्टर को बोले 'अर्बन नक्सल'
कुछ लोगों ने किया समर्थन
इस बीच कुछ यूजर्स ने प्रकाश राज का समर्थन भी किया और उनके सपोर्ट में लिखा- लोगों के लिए मजाक समझना इतना मुश्किल क्यों होता है. यह एक मजाक था जो कहा जाता है कि जब नील आर्मस्ट्रांग चांद पर उतरे तो उन्होंने वहां एक मलयाली आदमी को चाय बेचते हुए देखा और पूछा कि क्या किसी को चाय की जरूरत है. ये कहने का समय आ गया है कि मलयाली हर जगह है.
Why is it so difficult for people to understand a joke.
— Dr. Lenin Panda🐼 🏳️🌈 (@Krishaknayak) August 21, 2023
It's a joke that goes around saying when Neil Armstrong landed on the moon he saw a malayali man selling chai there asking if anyone needs a chai. It's time say Malayalis are everywhere. Indias sense of humor is kaput. 🤦♂️🤦♂️ https://t.co/ycrFFM2eaI
इस फिल्म में नजर आए थे प्रकाश
प्रकाश राज इस साल कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. जिसमें से थलापति की वरीसू में नजर आ चुके हैं.इसके अलावा वह मणिरत्नम की फिल्म पोंनियिन सेल्वन 2 में भी दिखाई दिए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Prakash Raj को Chandrayaan 3 का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, लोगों ने कमेंट बॉक्स में कही ऐसी बातें