डीएनए हिंदी: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपने डांस से लोगों को दीवाना बना चुके प्रभु देवा, हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. एक्टर और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा (Prabhu Deva) ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दे डाली है. प्रभुदेवा 50 साल की उम्र में चौथी बार पिता (Prabhu Deva Become Father) बन गए हैं. उनकी दूसरी पत्नी हिमानी ने एक बेटी को जन्म दिया है. प्रभु ने जिस तरह अपने फैंस तक मैसेज पहुंचाया है. उससे जाहिर है कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. इस खबर के सामने आने के बाद उन्होंने चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं.
प्रभु देवा ने हाल ही में खुद ये खुशखबरी दी है. उन्होंने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में कंफर्म किया है कि वो चौथी बार पिता बन चुके हैं. उनकी पत्नी हिमानी ने बेटी को जन्म दिया है. प्रभु ने पिता बनने की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा कि 'हां ये सच है, मैं इस उम्र (50 साल) में चौथी बार पिता बना हूं. मैं बहुत खुश हूं और अपने आप को कंप्लीट महसूस कर रहा हूं'. प्रभु देवा ने जैसे ही ये खुशखबरी दी, वैसे ही फैंस और सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां भेजते हुए दिखाई दिए. ये पहली बार है जब प्रभु के परिवार में बेटी पैदा हुई है.
ये भी पढ़ें- Ileana D’Cruz ने Bikini पहन फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, प्रेग्नेंसी ग्लो देख फिदा हुए फैंस
बता दें कि प्रभु देवा ने 2020 में हिमानी सिंह के साथ दूसरी शादी की है. वो अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं. यही वजह है कि प्रभु के ज्यादातर सोशल मीडिया पोस्ट काम को लेकर ही होते हैं. वहीं, जब वो चौथी बार पिता बने तो उन्होंने सोशल मीडिया के बजाए इंटरव्यू पर सबसे पहले इस खुशी को शेयर किया. प्रभु की पहली शादी से तीन बेटे हैं. हिमानी, प्रभु से शादी के बाद पहली बार मां बनी हैं.
ये भी पढ़ें- Samantha ने विदेश के नाइट क्लब में किया धमाकेदार डांस, किसी ने चुपके से बना लिया वीडियो, जानें क्यों हुईं ट्रोल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Prabhu Deva ने फैंस को दी बड़ी खुशबरी, 50 की उम्र में चौथी बार बने पिता