डीएनए हिंदी: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब एक के बाद एक गाने रिलीज किए जा रहे हैं. 2023 की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है लेकिन इससे पहले मेकर्स ने फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर कुछ ऐसा फैसला किया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही हैं. मेकर्स का फैसला है कि थिएटर में दिखाई जाने वाले हर शो के दौरान एक सीट हमेशा खाली रखी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स में इसके पीछे की वजह भी बताई जा रही है.
'आदिपुरुष' इसी महीने रिलीज कर दी जाएगी और टीम जी- जान से इसके प्रमोशन में जुटी हुई है. इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसमें हर थिएटर के शो पर एक सीट का टिकट बेचा नहीं जाएगा. इसके पीछे वजह है भागवान हनुमान. मेकर्स ने फैसला किया है कि फिल्म स्क्रीन की एक सीट भगवान हनुमान के लिए छोड़ दी जाएगी. मेकर्स का ये फैसला भगवान हनुमान की आस्था समर्पित को समर्पित है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- Adipurush के सॉन्ग जय श्री राम ने मचाया धमाल, रिलीज के 24 घंटों में बना डाला ये रिकॉर्ड
इस मामले में टीम की ओर से बयान भी जारी किया गया है और बताया गया है कि 'जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है, वहां भगवान हनुमान की उपस्थिति होती है. इसी विश्वास के साथ आदिपुरुष की स्क्रीनिंग करने वाले हर थिएटर में भगवान हनुमान के लिए एक सीट बचाकर रखी जाएगी'. मेकर्स के इस फैसले को सोशल मीडिया पर खूब तारीफें मिल रही हैं. लोगों को फिल्म प्रमोशन और आस्था को जोड़ने का ये तरीका पसंद आया है. बता दें कि ये फिल्म 16 जून को रिलीज होने जा रही है, पांच भाषाओं, तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होने वाली इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है.
ये भी पढ़ें- Adipurush की 'सीता' के साथ पहले फोटोशूट पर हुआ था कुछ ऐसा, फूट फूट कर रोईं Kriti Sanon
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Adipurush के शोज पर राम भक्त Hanuman के लिए खाली छोड़ी जाएगी सीट, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान