डीएनए हिंदी: बॉलीवुड में इन दिनों एक के बाद एक सेलेब्स की शादी की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी हुई और इसी के बाद एक और कपल की शादी की खबरों ने तूल पकड़ लिया. वो कोई और नहीं बल्कि कृति सेनन (Kriti Sanon) और प्रभास (Prabhas) हैं जिनकी सगाई (Kriti Sanon-Prabhas) की खबरों ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी. इस मामले को लेकर प्रभास की टीम ने सफाई दे दी है. वहीं अब कृति सेनन ने भी इसको लेकर रिएक्ट किया है.
कृति सेनन और प्रभास की सगाई के बारे में अफवाहें तब शुरू हुईं जब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. कई रिपोर्ट्स में दोनों की सगाई की डिटेल्स भी दी गई हैं. बताया जा रहा है कि दोनों सगाई पक्की कर ली है और जल्द ही फैंस के सामने अपना रिश्ता कबूल करने वाले हैं. हालांकि, पहले प्रभास की टीम ने इस खबर को फेक बताया और अब कृति ने भी एक पोस्ट शेयर कर नाराजगी जाहिर की है.
कृति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्लिप शेयर की जिसमें ओपरा विनफ्रे कहती हैं, 'लोगों से यह उम्मीद करना कि आप किसी स्थिति में क्या करेंगे, केवल आपको निराशा की ओर ले जाता है. इसलिए लोगों को वो रहने दें जो वे हैं और या तो आप इसे स्वीकार करें, या आप नहीं करते हैं. ऐसा नहीं करने से आप ऐसी परिस्थिति में फंस जाते हैं जिससे वास्तव में आपका समय खर्च होता है, इससे आपकी ऊर्जा खर्च होती है.'
ये भी पढ़ें: Sidharth Kiara के बाद अब Prabhas Kriti Sanon का नंबर, सगाई की डिटेल सुनकर उछल पड़ेंगे फैंस?
इससे पहले भी एक्ट्रेस प्रभास को डेट करने की बात से इनकार कर चुकी हैं. तब भी कृति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अफवाहों को खारिज करते हुए एक बयान जारी किया था. उन्होंने लिखा, 'यह न तो प्यार है, न ही पीआर. हमारा भेड़िया अभी एक रियलिटी शो में कुछ ज्यादा ही जंगली हो गया है और उसके मजेदार मजाक से कई तरह की अफवाहें उड़ गई हैं. इससे पहले कि कोई पोर्टल मेरी शादी की तारीख की घोषणा करे- मुझे अपना बुलबुला फोड़ने दें. अफवाहें बिल्कुल निराधार हैं.'
ये भी पढ़ें: Prabhas ने किया Kriti Sanon को प्रपोज, जल्द सगाई करेगा कपल?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Prabhas के साथ सगाई की खबरें सुनकर फिर आया कृति सेनन को गुस्सा, पोस्ट शेयर कर निकाली भड़ास