डीएनए हिंदी: इन दिनों कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कईयों की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज को लिए तैयार हैं. इन सबके बीच हाल ही में एक बायोपिक फिल्म खूब चर्चाओं में आ गई है. ये बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Biopic) की बताई जा रही है. पहले विवेक ओबेरॉय ने भी पीएम पर बायोपिक बनाई थी. वहीं, अब अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने पीएम को 'देश के सच्चे ऐक्शन हीरो' बताया है और उनकी बायोपिक की प्लानिंग पर भी खुलासा किया है.
प्रेरणा अरोड़ा ने बताया कि वो पीएम मोदी की बड़ी फैन हैं. उन्होंने जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो पीएम मोदी पर फिल्म बनाना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि 'शत्रुघ्न सिन्हाजी ने मुझे बताया है कि, मोदीजी इस देश के सच्चे ऐक्शन हीरो हैं'. उन्होंने पीएम के ड्रेसिंग सेंस की तारीफ की है. प्रेरणा ने कहा कि पीएम मोदी से ज्यादा हैंडसम, डायनैमिक और योग्य इंसान कोई नहीं है. उनका कहना है कि उन पर बढ़िया फिल्म बनेगी. उनके इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बात शुरू हो गई है.
उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म में पीएम मोदी का रोल कौन सा एक्टर करेगा. प्रेरणा के मुताबिक ये रोल अमिताभ बच्चन अच्छे से निभाएंगे. उन्होंने कहा कि 'पब्लिक फिगर के बारे में लोगों की अलग सोच होती है. पब्लिक फिगर का मूल्यांकन उनके एक्शन, पॉलिसीज और समाज पर उनके असर को देखते हुए किया जाता है'. हालांकि, ये बायोपिक कब आएगी, इसका डायरेक्टर कौन होगा, इस पर अभी तक प्रोड्यूसर ने कोई खुलासा नहीं किया है. बता दें कि प्रेरणा अरोड़ा, 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' और 'परि' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा वो अब पीएम मोदी की बायोपिक पर काम शुरू कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Urvashi Rautela ने परवीन बाबी की बायोपिक को लेकर बोला बड़ा झूठ? ऐसे खुली एक्ट्रेस की पोल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पीएम मोदी पर बनेगी फिर बायोपिक, अमिताभ होंगे हीरो? जानें डिटेल्स