डीएनए हिंदी: दिग्गज अभिनेता पीयुष मिश्रा (Piyush Mishra) इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी 'तुम्हारी औकात क्या है पीयुष मिश्रा' को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने अपनी किताब में फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं. वहीं, इसी किताब ने बचपन में हुए एक भयावह किस्से का भी जिक्र किया है, जब उन्हें एक रिश्तेदार महिला ने सेक्सुअली असॉल्ट (Piyush Mishra Sexually Assault) करने की कोशिश की थी. एक्टर ने इस किस्से के बारे में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है. उन्होंने सेक्स को लेकर लोगों की मानसिकता पर भी बड़ी बात कही है.
पीयुष मिश्रा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'तुम्हारी औकात क्या है पीयुष मिश्रा' में खुलासा किया है कि जब वो सातवीं कक्षा में थे तब उनकी एक महिला रिश्तेदार ने उनके साथ बेहुदा हरकत की थी. एक्टर ने इस किस्से के बारे में पीटीआई को दिए इंटरव्यू में भी बात की है. उन्होंने कहा कि 'इस हादसे ने मुझे जीवन भर के लिए हिलाकर रख दिया. मुझे इस हादसे से बाहर आने में मुझे काफी समय लगा'. उन्होंने आगे कहा कि 'सेक्स स्वास्थ्य के लिए अच्छी चीज है इसलिए जरूरी है कि इसका पहला अनुभव भी बहुत अच्छा होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो जिंदगीभर के लिए डरावना अनुभव हो जाता है, ये परेशान करने वाला बन जाता है'.
ये भी पढ़ें- Dilip Sexual Assault Case: जिस मामले को लेकर 6 साल से झेली बदनामी, क्या उसमें नहीं है एक्टर का दोष!
उन्होंने बताया कि 'मैंने अपनी आत्मकथा में सारी बातों ज्यों की त्यों बताई हैं, सिर्फ किरदारों के नाम बदले हैं. सच्चाई बताने से मेरा मकसद किसी से बदला लेने का नहीं है बल्कि अपनी जिंदगी के अनुभव शेयर करना है'. उन्होंने अपनी इस किताब में पर्सनल लाइफ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक जुड़े कई किस्से भी शेयर किए हैं. बता दें कि पीयुष मिश्रा एक्टर होने के साथ- साथ लेखक, गायक और एक कवि भी हैं और अपनी कलाओं का प्रदर्शन को कई इंटरव्यूज और शोज में करते दिखाई दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Kevin Spacey Guilty: हॉलीवुड एक्टर 3 पुरुषों के यौन शोषण केस में दोषी करार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Piyush Mishra को महिला रिश्तेदार ने किया था Sexually Assault, एक्टर ने सुनाया बचपन का भयावह किस्सा