डीएनए हिंदी: जश्न-ए-आजादी के मौके पर बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की फिल्म 'पिप्पा' (Pippa) का टीजर रिलीज किया गया. फिल्म में ईशान आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. देशभक्ति के रंग से रंगे इस टीजर में 45वें कैवलरी टैंक स्क्वाड्रन के एक दिग्गज ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की बहादुरी को दिखाया गया है. स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुए इस टीजर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
ईशान खट्टर की फिल्म पिप्पा की कहानी ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब ‘ द बर्निंग चाफीस ‘ पर आधारित है. एक मिनट सात सेकेंड के इस टीजर में 1971 के युद्ध की झलक देखने को मिल रही है. टीजर में दिखाया गया है कि पूरा देश रेडियो पर देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सुनता है जिसमें वो पाकिस्तान के साथ युद्ध की घोषणा कर रही हैं.
वीडियो में पीएम कहती हैं कि, 'कुछ ही घंटों पहले पाकिस्तान ने भारतीय एयरफीट्स पर हवाई हमला किया है. मैं, भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पाकिस्तान के साथ जंग का एलान करती हूं. जय हिंद.' ये सुनते ही सारे आर्मी के जवान जोश से भर जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2022: आजादी के जश्न को बनाएं और खास, जोश, जुनून और जज्बे से भरे इन Bollywood Dialogues के साथ
राजा कृष्ण मेनन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में गरीब पुर में लड़ी गई 12 दिन के युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी, जिसके कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ था. फिल्म के टीजर में मृणाल ठाकुर भी नजर आईं. ये फिल्म 2 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ईशान खट्टर की फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज, आर्मी ऑफिसर के रोल में आएंगे नजर