डीएनए हिंदी: Pathaan Trailer: बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'पठान' (Pathaan) का ट्रेलर आखिरकार रीलीज हो गया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर #PathaanTrailerOut #ShahRukhKhan #KingisBack ट्रेंड करने लगा है. बता दें कि शाहरुख खान करीब 4 साल बाद पठान के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. किंग खान के फैंस बड़ी ही बेसबरी के साथ पठान के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. आज यानी 10 जनवरी को आखिरकार उनका ये इंतजार भी खत्म हो गया. मेकर्स ने ठीक 11 बजकर 5 मिनट पर पठान के ट्रेलर को रिलीज (Pathaan Trailer Out) कर दिया है.
ट्रेलर में किंग खान जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही फैंस एक बार फिर शाहरुख खान पर अपना दिल हार बैठे हैं. दीपिका की हॉटनेस, जॉन अब्राहम के एक्शन और विशाल-शेखर के जबरदस्त म्यूजिक ने इसमें चार चांद लगा दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Pathaan Trailer Leaked: रिलीज से पहले ही लीक हुआ पठान का ट्रेलर, जबरदस्त एक्शन करते नजर आए Shah Rukh Khan?
यहां देखें ट्रेलर
क्यों नहीं नजर आए सलमान खान?
बता दें कि फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) का भी कैमियो है. हालांकि, ट्रेलर में एक्टर की झलक देखने को नहीं मिली है. दरअसल, मेकर्स चाहते हैं कि दर्शक फिल्म में शाहरुख और सलमान को एक साथ देखने के लिए सिनेमा हॉल जाएं. कहा जा रहा है कि पठान में सलमान खान की एंट्री काफी धमाकेदार होने वाली है. वहीं, निर्माता इस बारे में कोई संकेत नहीं देना चाहते हैं और इसलिए उनके कैमियो को ट्रेलर से बाहर कर दिया गया है.
बात अगर फिल्म की करें तो सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी 'पठान' 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जैसा की ट्रेलर से साफ है, फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम (John Abraham) का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है. इसके साथ ही दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी इसमें ग्लैमर का तड़का लगाते नजर आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- Pathaan Controversy: विवेक अग्निहोत्री को मिली जान से मारने की धमकी, किंग खान के फैन की ये हरकत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pathaan Trailer Out: आ गया है 'पठान' का ट्रेलर, Shah Rukh Khan का एक्शन देखने के लिए यहां करें क्लिक