डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पूरे चार साल बाद अपनी फिल्म 'पठान' (Pathaan) के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इस बात से जहां एक तरफ एक्टर के फैंस बेहद खुश हैं तो वहीं, दूसरी ओर फिल्म को लेकर उठा विवाद आए दिन नया मोड़ लेता जा रहा है. पठान विवाद (Pathaan Controversy) इस वक्त देश के लिए मुद्दा बना हुआ है. आए दिन इसे लेकर कोई ना कोई खबर सामने आ रही है. अब तक फिल्म के दो गाने रिलीज किए गए हैं और इन दोनों को लेकर ही कई तरह की बातें कहीं जा रही हैं. बावजूद इसके शाहरुख के फैंस अपने चहेते स्टार की फिल्म देखने के लिए एक्साइटिड हैं. हालांकि, अब जो खबर सामने आ रही है, उसे जानने के बाद फैंस को बड़ा झटका लग सकता है. 

खबरें हैं कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा फिल्म के नाम को भी बदला गया है. इतना ही नहीं, पठान के पहले गाने 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की भगवा रंग की बिकिनी वाले सीन को भी हटा दिया गया है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक किसी भी तरह का कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. एक्टर और सेल्फ क्लेम्ड फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अपने एक ट्वीट में ऐसा दावा किया है. 

यह भी पढ़ें- Pathaan Controversy: पाकिस्तानी गाने की 'चोरी' है Besharam Rang, सिंगर ने Video में दिखाई असलियत

केआरके ने हाल ही में एक ट्वीट कर लिखा, 'कंफर्म हो चुका है 'पठान' का टाइटल बदल दिया गया है, बेशर्म रंग गाने में भगवा बिकिनी भी नहीं रही. इसके अलावा मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को टालने का फैसला किया है. आधिकारिक घोषणा आज या कल आ सकती है.'

यहां देखें KRK का ट्वीट -

 

 

इस ट्वीट के सामने आने के बाद एक तरफ जहां कई लोगों ने इस खबर को पूरी तरह फेक बताया तो वहीं, किंग खान के कुछ फैंस डरे हुए भी हैं. आपको बता दें कि हाल ही में सेंसर बोर्ड ने पठान के मेकर्स को  रिलीज से पहले फिल्म में कुछ बदलाव कर रिवाइज्ड वर्जन को सब्मिट करने का आदेश दिया था. इसके अलावा बोर्ड ने फिल्म के गानों में भी कुछ चेंज करने की बात कही. ऐसे में फैंस को डर है कि कहीं केआरके की बात वाकई सच तो नहीं है? यही वजह है कि इस वक्त उनका ये ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. 

यह भी पढ़ें- Pathaan Controversy: विवेक अग्निहोत्री को मिली जान से मारने की धमकी, किंग खान के फैन की ये हरकत

फिलहाल अब तक कि जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी 'पठान'  25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म में शाहरुख और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम (John Abraham) भी दिखाई देंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pathaan Title To Get Changed KRK makes SHOCKING claims against Shah Rukh Khan Deepika Padukone film
Short Title
बदल जाएगा 'Pathaan' का नाम, पोस्टपोन हुई Shah Rukh Khan की फिल्म?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
क्या बदल जाएगा 'पठान' (Pathaan) का नाम?
Date updated
Date published
Home Title

Pathaan Controversy: बदल जाएगा 'पठान' का नाम, पोस्टपोन हुई Shah Rukh Khan की फिल्म?