डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' (Pathaan) लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. ऐसे में फैंस कि एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. हर कोई किंग खान को पूरे 4 साल बाद पर्दे पर वापस देखने के लिए बेताब नजर आ रहा है. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद एक ओर जहां लोग हैरान हैं तो वहीं, कई अपना माथा पकड़ने को मजबूर हो गए हैं.
क्या है पूरा मामला?
वायरल हो रहा ये वीडियो किंग खान के एक फैन है जिसमें वह ऐलान कर रहा है कि अगर वो पठान नहीं देख पाया तो सुसाइड कर लेगा. महज 28 सेकंड के इस क्लिप में एक शख्स रोते हुए कहता है,'अगर मैं पठान मूवी नहीं देख पाऊंगा और शाहरुख खान से नहीं मिल पाऊंगा को इस तालाब में कूदकर अपनी जान दे दूंगा. एक सपना था पठान मूवी को देखने का और शाहरुख खान से मिलने का लेकिन पैसे के कमी के कारण मैं ऐसा नहीं कर पा रहा हूं तो मैं 25 तारीख को इस तालाब में कूदकर आत्महत्या कर लूंगा.'
यह भी पढ़ें- Pathaan Tickets सबसे सस्ती कहां मिलेंगी? 55 से 88 रुपए में खरीदने के लिए करना होगा ये काम
वीडियो के आखिर में फैन लोगों से अपील करते हुए कहता है, 'एक पठान का टिकट करा दो यार...प्लीज मेरी मदद करो.'
यहां देखें वीडियो-
#Pathaan plz support me friends plz Pathaan 1 tickets plz help 😭😭 #PathaanMovie #PathaanFirstDayFirstShow pic.twitter.com/1ue59cw2OJ
— Riyan (@Riyan0258) January 19, 2023
आपको बता दें कि इंटरनेट पर ये वीडियो अब आग की तरह फैल रहा है. इधर, वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इसे लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया है. एक ओर जहां कुछ कमेंट करते हुए शख्स को कोई भी ऐसा कदम ना उठाने की सलाह दे रहे हैं तो वहीं, किंग खान के कई और फैंस ने लड़के का पेटीएम नंबर तर मांग डाला है.
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'तुम कहां रहते हो? बताओ मैं तुम्हें फिल्म भी दिखाऊंगा और खाना भी खिलाऊंगा. बस जान मत दो' को दूसरे ने लिखा, 'मुझे अपना नंबर दो मैं तुम्हें टिकट खरीदने के पैसे भेजता हूं.' तीसरे ने लिखा, 'पेटीएम नंबर बता मैं दिखाता हूं तुझे किंग की फिल्म.' इन सब के अलावा कुछ यूजर्स शख्स की इस हरकत को ना समझी बताते हुए उसे समझाते भी नजर आए.
यह भी पढ़ें- Pathaan फिल्म से सामने आया शाहरुख खान का नया लुक, फोटो देख दिल हार बैठे फैंस
इसी कड़ी में एक यूजर लिखते हैं, 'ऐसे खुद को मार कर पठान दिख जाएगी??…भाई जिंदा रह कर अपने पसंदीदा एक्टर से जीने का अंदाज सीखो, फिल्में तो आती जाती रहेंगी… मर कर क्या हासिल होगा...मेहनत करो...कोई लाख की टिकट तो है नहीं!' तो एक और लिखते हैं, 'रिलैक्स बडी, यह सिर्फ एक फिल्म है. एक फिल्म के लिए अपनी कीमती जान क्यों दे रहे हो?? फिल्मों का उद्देश्य लोगों का मनोरंजन करना है ताकि लोग जीवन में अपने दुखों को भुलाकर कुछ घंटों के लिए जी सकें और आनंद ले सकें फिर तुम ये क्या कह रहे हो?'
यहां देखें लोगों का रिएक्शन-
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'Pathaan नहीं देखी और Shah Rukh Khan से नहीं मिल पाया तो दे दूंगा जान, वायरल हुआ Video