डीएनए हिंदी: Pathaan New Song: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाहरुख खान (Shah Ruh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर इन दिनों तरह-तरह की बातें चल रही हैं. किसी को फिल्म का टीजर पसंद आया है तो किसी को इसके पहले गाने 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) आपत्तिजनक लगा है. वहीं, इन सबके बीच मेकर्स ने लोगों का गुस्सा ठंडा करने के लिए फिल्म का एक और गाना रिलीज करने का फैसला लिया है. ऐलान हो गया है कि इस फिल्म का दूसरा गाना 'झूमे जो पठान' (Jhoome Jo Pathaan) जल्द रिलीज किया जाएगा. गाने की पहली झलक के साथ इसकी रिलीज डेट भी बता दी गई है.

कब रिलीज होगा Pathaan New Song?

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' का पहला गाना 'बेशर्म रंग' 12 दिसंबर को रिलीज किया गया था. जब से लेकर अभी तक ये गाना जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है और अब मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 8 दिनों के भीतर ही इसके दूसरे गाने का भी ऐलान कर दिया गया है. इस गाने को 22 दिसंबर को रिलीज कर दिया जाएगा. इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने भी जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan नहीं 'शेखर राधा कृष्ण', जब किंग खान ने खुद बदल लिया था अपना नाम, देखें वीडियो

Director ने बताया कैसा होगा ये गाना

सिद्धार्थ ने कहा- 'झूमे जो पठान फिल्म की आत्मा को दर्शाता है. इस गाने में सुपरस्पाई पठान की पर्सनैलिटी और स्वैग दिखाई देता है. उसकी एनर्जी, इसकी वाइव और इसका कॉन्फिडेंस सबकुछ इस गाने में दिखाई देता है. ये गाना आपको डांस करने पर मजबूर कर देगा'.

ये भी पढ़ें- Besharam Rang की सिंगर 8 दिनों में भूल गईं गाना, वीडियो में देखें सबके सामने हुई कैसी हालत

उन्होंने आगे बताया कि 'पठान में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण नजर आएंगे. ये गाना कव्वाली का मॉर्डन फ्यूजन होगा. शाहरुख खान को डांस करते हुए देखे लंबा वक्त हो गया है और झूम जो पठान के जरिए शाहरुख खान का ये अंदाज देखने को मिलेगा. उम्मीद है की पठान का ये अंदाज फैंस को पसंद आएगा'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pathaan new song Jhoome Jo Pathaan deepika padukone shah rukh khan first look out besharam rang controversy
Short Title
आ गया पठान का दूसरा गाना Jhoome Jo Pathaan, फीका पड़ेगा Besharam Rang
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pathaan Second Song Jhoome Jo Pathaan
Caption

Pathaan Second Song Jhoome Jo Pathaan: पठान का दूसरा गाना झूमे जो पठान

Date updated
Date published
Home Title

आ गया पठान का दूसरा गाना Jhoome Jo Pathaan, अब फीका पड़ेगा Besharam Rang