डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने पूरे 4 साल बाद पर्दे पर वापसी क्या की, ये तो बहार ही आ गई. ऐसा हमारा नहीं, किंग खान के फैंस का कहना है. देखा जाए तो ये बात सौ टका सच भी है. शाहरुख चार साल बाद 'पठान' (Pathaan) मूवी में नजर आए हैं. इसके साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. दिन बीतने के साथ ही सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) के निर्देशन में बनी ये फिल्म कमाई के झंडे़ गाड़ती नजर आ रही है. सालों से बंद पड़े थियेटर एक बार फिर खुल गए हैं.  इस बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) का एक बयान तेजी से वायरल होने लगा है. 

आपको बता दें कि आज से करीब 20 साल पहले नेहा धूपिया ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'या तो सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान.'  अब उनका ये बयान एक बार फिर तेजी से वायरल होने लगा है.

यह भी पढ़ें- Pathaan BO Collection Day 5: गोली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा SRK की फिल्म का कलेक्शन, 5वें दिन की कमाई ने तोड़े कई रिकॉर्ड

क्यों चर्चा में आया 20 साल पहला बयान?

दरअसल, हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर एक्ट्रेस को टैग करते हुए लिखा, 'करीब दो दशक पहले नेहा धूपिया ने कहा था कि पर्दे पर या तो सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान. यह बात आज भी पूरी तरह सच है.'

वहीं, इसे लेकर एक्ट्रेस का रिएक्शन भी सामने आया है. नेहा ने यूजर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'आज 20 साल बाद भी मेरा यह बयान सच है. यह एक एक्टर का करियर नहीं बल्कि एक राजा का सामराज्य है.'

यह भी पढ़ें- Pathaan की रिकॉर्डतोड़ कमाई के बीच Shah Rukh Khan ने शुरू की अगली फिल्म, जानें  Jawan से जुड़ी सारी डिटेल

नेहा धूपिया ने क्यों कही थी ऐसी बात?

बात अगर नेहा धूपिया के उस वास्तविक बयान की करें तो साल 2004 में उनकी एक फिल्म आई थी जिसका नाम था 'जूली.' इस फिल्म में एक्ट्रेस ने सेक्स वर्क का रोल अदा किया था. अपने इसी किरदार को लेकर एक इंटरव्यू नें उन्होंने कहा था, 'जूली में कई ऐसे सीन्स हैं जिनमें मेरे शरीर को दिखाया गया है. मुझे सेक्स सिंबल का टैग दिया जा रहा है लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे नहीं जानना कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं. जूली में काम करने के बाद मैंने मल्लिका शेरावत और बिपाशा बसु को पीछे छोड़ दिया है. आज के समय में या तो सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान. तो मैं अपनी अगली पांच फिल्मों में सेक्स प्रॉप बनना पसंद करूंगी.'

दूसरी ओर पठान की ओर देखें तो फिल्म में शाहरुख खान पहली बार एक्शन करते नजर आ रहे हैं. वहीं, फैंस को उनका ये अवतार भी कितना पसंद आ रहा है, इस बात का अंदाजा तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन देखकर ही साफ लगाया जा सकता है. रिलीज के पांच दिन बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पठान का कुल कलेकशन 274 करोड़ के करीब हो गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pathaan Neha Dhupia 20 year old statement over Sex Sells or Shah Rukh Khan in news again
Short Title
Neha Dhupia ने 'सेक्स और Shah Rukh Khan' को लेकर कही थी ऐसी बात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shah Rukh Khan-Neha Dhupia
Date updated
Date published
Home Title

Neha Dhupia ने 'सेक्स और Shah Rukh Khan' को लेकर कही थी ऐसी बात, 20 साल बाद अब क्यों चर्चा में आया ये बयान?