डीएनए हिंदी: 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के डायरेक्टर और मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) पिछले कुछ समय से पठान (Pathaan) के गाने 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) को लेकर अपनी आलोचना को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की स्टारर इस गाने को लेकर काफी विवाद रहा. यह सब तब शुरू हुआ जब मध्य प्रदेश के मंत्री नट्टोराम मिश्रा ने भगवा रंग की बिकनी (Saffron bikini) के लिए एक्ट्रेस और निर्माताओं पर निशाना साधा है. अब गाने का विरोध करने पर विवेक को धमकियां मिल रही हैं. 

दरअसल फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने पठान के गाने बेशर्म रंग को लेकर विरोध जताया था. विवाद में कूदने के तुरंत बाद, लोगों ने विवेक को ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने उनकी बेटी मल्लिका अग्निहोत्री की भगवा रंग की बिकनी वाली तस्वीरों को पोस्ट किया. वहीं कई लोग अब उन्हें धमकियां तक दे रहे हैं. 

ट्विटर पर विवेक अग्निहोत्री ने कई मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जो शाहरुख खान के फैंस के लग रहे हैं. इसमें शाहरुख के फैंस को गालियां देते और उन्हें जान से मारने की धमकी देते देखा जा सकता है. एक मेकेज में लिखा, 'ढूंढ रहा हूं तुझे मैं… घर के अंदर घुस कर तेरा भेजा उड़ाऊंगा. बस देखो, या अपना हालिया ट्वीट हटा दो.' विवेक की बेटी को लेकर एक मेसेज में लिखा, 'तुम्हारी बेटी भगवा बिकनी में दिखती है और तुम शाहरुख को ट्रोल करोगे.'

ये भी पढ़ें: The Kashmir Files बनाने के बाद ऐसी हो गई Vivek Agnihotri की हालत, बोले 'अपने ही देश में कैदी'

स्क्रीनशॉट की सीरीज को शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, 'बादशाह सही थे. सोशल मीडिया पर नकारात्मकता है.'

इससे पहले बेशरम रंग गाने पर तंज कसते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, 'पहले इंस्टा रील्स बॉलीवुड गानों की घटिया कॉपी लगती थी. अब बॉलीवुड गाने इंस्टा रील्स की खराब कॉपी लगते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

 

Url Title
Pathaan Controversy The Kashmir Files director Vivek Agnihotri Shah Rukh Khan fans death threats
Short Title
Pathaan Controversy
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vivek Agnihotri & Shah Rukh Khan
Caption

Vivek Agnihotri & Shah Rukh Khan 

Date updated
Date published
Home Title

Pathaan Controversy: विवेक अग्निहोत्री को मिली जान से मारने की धमकी, किंग खान के फैन की ये हरकत