डीएनए हिंदी: Pathaan Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भले ही 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हों पर फैंस के बीच उनका क्रेज अब भी बरकरार है. इस बात का अंदाजा उनकी आने वाली फिल्म पठान के एडवांस बुकिंग के आंकड़े से लगाया जा सकता है. जी हां, पठान के टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और जो आंकड़े सामने आए हैं उसने साबित कर दिया है कि आज भी किंग खान का चार्म कम नहीं है. इस बार उम्मीद है कि ये फिल्म धमाल मचाने वाली है.
दरअसल हाल ही में, यह घोषणा की गई थी कि फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग भारत में 20 जनवरी से शुरू होगी, लेकिन कुछ सिनेमा चेन ने दर्शकों के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी है. शुरुआती आंकड़ों की मानें तो अभी तक पठान ने एडवांस बुकिंग में 3.68 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने तो फिल्म को सुनामी कह डाला है.
#Pathaan *advance booking* status at *national chains*… Update till Thursday, 11.30 pm…
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 19, 2023
⭐️ #PVR: 51,000
⭐️ #INOX: 38,500
⭐️ #Cinepolis: 27,500
⭐️ Total tickets sold: 1,17,000#BO Tsunami loading 🔥🔥🔥
NOTE: Full-fledged advance booking will start tomorrow. pic.twitter.com/DW2mLJYhvO
विदेशो में Pathaan का धमाल
हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म पठान का क्रेज भारत में ही नहीं विदेशों में भी देखा जा रहा है. विदेशों में फिल्म की एडवांस बुकिंग दो-तीन हफ्ते पहले ही शुरू हो चुकी थी. फिल्म ने वहां भी रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग कर रही है.
ये भी पढ़ें: Pathaan की Advance Booking खुलते ही हुआ ऐसा कारनामा, क्या ब्लॉकबस्टर का है इशारा?
पहले दिन कर सकती है 35 करोड़ की कमाई
ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि शाहरुख खान की फिल्म रिलीज के पहले दिन 35 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. वहीं 26 जनवरी को ये आंकड़ा और बढ़ जाएगा यानी उस दिन फिल्म के 45 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद हैं.
ये भी पढ़ें- Pathaan Controversy: शाहरुख खान को मिला CBFC के एक्स चीफ का साथ, फिल्म को लेकर कही ये बात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pathaan Advance Booking: शुरू हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग, मिनटों में बिके 1 लाख से ज्यादा टिकट