डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को उनकी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ लाजवाब हाजिरजवाबी के लिए भी जाना जाता है. इसके कई उदाहरण अक्सर हमें देखने को भी मिल जाते हैं. शाहरुख खान अपनी इसी हाजिरजवाबी के चलते कभी अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते तो कभी फैंस को हंसाते नजर आ जाते हैं. हालांकि, इस बार एक्टर ने अपने इस टैलेंट का इस्तेमाल अपनी लाडली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के लिए किया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सुहाना खान ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ बेहद ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं. अपनी इन तस्वीरों के साथ एक बार फिर सुहाना ने महफिल लूट ली. सोशल मीडिया पर अदाकारा का ग्लैमरस और क्लासी लुक काफी पसंद किया गया. उनकी फोटोज पर कई सेलेब्स ने कमेंट कर खूब प्यार बरसाया है. वहीं, फैंस भी सुहाना खान के लुक पर तारीफों के पुल बांधते नजर आए. हालांकि, इन सबके बीच शाहरुख खान ने अपनी लाडली की इन तस्वीरों को देखने के बाद ऐसा कुछ कह डाला जिसे पढ़ने के बाद लोग अब अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने बेटी Suhana को दी एक खास डायरी, लिखी दी सबसे जरूरी बात
क्या बोले किंग खान?
बता दें कि सुहाना खान ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में एक साथ तीन फोटो शेयर किए हैं. इनमें से एक फोटो में उन्होंने ब्लैक बैकलेस गाउन पहना है, दूसरी तस्वीर में वे गौरी खान और शनाया कपूर के साथ खड़ी हैं और तीसरी फोटो में सुहाना क्यूट पिंक ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. अपनी बेटी की इन फोटोज को देखने के बाद शाहरुख खान ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत ही खूबसूरत बेबी... घर में जो तुम दिन भर पजामा पहन कर घूमती हो, यह उससे कितना अलग लुक है.' किंग खान के इस कमेंट को पढ़ने के बाद अब लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. इतना ही नहीं, अब तक 2 हजार से ज्यादा लोग शाहरुख के कमेंट को लाइक भी कर चुके हैं.
बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो सुहाना खान बेहद जल्द अपनी डेब्यू मूवी 'द आर्चीज' में नजर आने वाली हैं. फिल्म इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. वहीं, कर यानी 25 जनवरी को किंग खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म पठान (Pathaan) बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़ें- Suhana Khan: एयरपोर्ट पर सुहाना खान का पीछा करते दिखे कई लड़के, घबरा गईं Shah Rukh Khan की लाडली!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Suhana Khan की ग्लैमरस फोटोज पर Shah Rukh Khan ने किया ऐसा कमेंट, पढ़कर हंसते-हंसते लोटपोट हुए फैंस