डीएनए हिंदी: परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा(Raghav Chadha) की शादी की खबरें जोरों पर हैं. आज कपल राजस्थान के उदयपुर के लीला पैलेस में शादी करने वाले हैं. जिसकी तैयारी जारी हैं. वहीं, बीती रात कपल की संगीत नाइट थी, जिसमें दिल्ली के सीएम और पंजाब के सीएम भी शामिल होने के लिए शनिवार की शाम को पहुंचे थे. इस बीच कपल के संगीत फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रहे हैं. कपल की संगीत सेरेमनी में पंजाबी सिंगर नवराज हंस ने परफॉर्म किया था और उन्होंने अपनी खूबसूरत आवाज से समां बांध दिया है. 

खूबसूरत अंदाज में दिखे परिणीति राघव

वहीं, परिणीति ने अपने संगीत फंक्शन के दौरान सिल्वर शिमरी लहंगा पहना था और उसके ऊपर उन्होंने सिल्वर कलर का श्रग पहना हुआ था. साथ ही उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी कैरी की थी. वहीं, एक्ट्रेस ने अपने हाथों में मिनिमल मेहंदी लगाई हुई थी. इसके अलावा वहीं, राघव चड्ढा ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. राघव इस दौरान बेहद हैंडसम दिख रहे हैं. परिणीति राघव के संगीत की दूसरी तस्वीर में उनके साथ सिंगर नवराज सिंह नजर आ रहे हैं. कपल अपने संगीत को एंजॉय करते दिख रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- बेस्ट फ्रेंड Parineeti Chopra को Sania Mirza ने दी शादी की बधाई, किया खास पोस्ट

इस समय होगी कपल की शादी

इसके साथ ही एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान नवराज के गानों पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, आपको बता दें  रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल की शादी शाम को 3.30 बजे करीब होनी है. इसके बाद 4.30 बजे तक राघव और परिणीति के फेरों की रस्में होगी और शाम 6 बजे के बाद विदाई होगी. 

ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra की मां ने दिखा दी परिणीति राघव के संगीत की झलक, जश्न की फोटो वायरल

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया था पोस्ट

परिणीति राघव के संगीत में उनकी चचेरी बहन और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा नजर नहीं आई हैं. इसके साथ ही उनके शादी में शामिल होने को लेकर सवाल बने हुए है. हालांकि शनिवार के दिन प्रियंका ने राघव और परिणीति को शादी की बधाई दी थी. 

इस फिल्म में नजर आएंगी परिणीति

वहीं, आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा जल्द ही फिल्म मिशन रानीगंज में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार दिखाई देंगे. इसके साथ ही फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding Punjabi Singer Navraj Hans Perform In Sangeet Ceremony See Photos
Short Title
Parineeti-Raghav के संगीत सेरेमनी की पहली तस्वीर आई सामने, पंजाबी सिंगर नवराज हं
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Parineeti Chopra Raghav Chadha
Caption

Parineeti Chopra Raghav Chadha: परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा

Date updated
Date published
Home Title

Parineeti-Raghav के संगीत सेरेमनी की पहली तस्वीर आई सामने, सिंगर नवराज हंस ने बांधा समा

Word Count
458