डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की सगाई इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन है. जबसे उन्होंने अपना रिश्ता ऑफिशियल किया है तबसे दोनों काफी सुर्खियों में हैं. 13 मई को सगाई (Parineeti Chopra Raghav Chadha engagement) करने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फंक्शन की फोटोज और वीडियोज काफी वायरल हो रही हैं. दोनों के साथ में बिताए रोमांटिक पल लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अब अपने इंस्टा पर एक थैंक्यू नोट शेयर किया है. उन्होंने मीडिया का भी शुक्रिया अदा किया है.
दिल्ली में हुए ग्रैंड फंक्शन में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई. इस पार्टी में कपल के परिवार और करीबी दोस्त मौजूद रहे. सगाई के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की फिर मीडिया और पैप्स को जमकर पोज दिए. अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर एक खूबसूरत नोट शेयर किया है.
ये भी पढ़ें: Parineeti Chopra और Raghav Chadha की सगाई से बेहद खुश हैं एक्ट्रेस की मां, बेटी-दामाद के लिए लिखा खूबसूरत नोट
परिणीति ने नोट में लिखा 'राघव और मैं पिछले कुछ हफ्तों में प्यार और सकारात्मकता से अभिभूत हैं, खासकर हमारी सगाई पर. हम दोनों अलग-अलग दुनिया से आते हैं और यह जानकर आश्चर्य होता है कि हमारी दुनिया भी हमारे मिलन से जुड़ती है. हमने जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा बड़ा परिवार प्राप्त किया है. हमने जो कुछ भी पढ़ा/देखा है, उससे हम बहुत प्रभावित हुए हैं, और हम आप सभी का पर्याप्त धन्यवाद नहीं कर सकते. मीडिया में हमारे अद्भुत मित्रों के लिए एक विशेष धन्यवाद. धन्यवाद दिन भर वहां रहना और हमारा इंतजार करना.'
इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स के रिएक्शन आने लगे हैं. वरुण धवन सहित कई स्टार्स ने उन्हें बधाई दी है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'PaRaag होगा या Raagneeti'. एक और ने लिखा 'एक बार उन्होंने कहा था कि मैं किसी नेता से शादी नहीं करूंग कभी भी और बाकी इतिहास है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Raghav Chadha से सगाई के बाद खुशी से फूली नहीं समा रही हैं परिणीति चोपड़ा, शेयर किया खूबसूरत नोट