डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि परि, आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) के साथ रिलेशनशिप में हैं जल्द ही शादी कर सकती हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अब तक इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. वहीं, इन सबके बीच अब मीडिया रिपोर्ट्स में एक और दिलचस्प दावा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि परिणीति और राघव ने रोका कर लिया है. रोका सेरेमनी (Roka Ceremoney) से जुड़ी डिटेल्स के साथ- साथ इस जोड़ी की शादी की तारीख भी सामने आ गई है.

बीते दिनों परिणीति की रिंग फिंगर पर लोगों को सगाई की अंगूठी दिख गई थी. अब मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों की रोका सेरेमनी से जुड़ी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि दोनों ने अपने परिवार के लोगों, करीबी दोस्तों के साथ एक इंटीमेट इवेंट में रोक कर लिया है और इसके साथ ही अपनी शादी की डेट भी फाइनल कर ली है. ये शादी की तारीख दोनों के बिजी शेड्यूल को देखकर रखी गई है. कोईमोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक परि और राघव अक्टूबर महीने में सात फेरे लेंगे.

ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra को Raghav Chaddha ने पहनाई सगाई की अंगूठी? इस वीडियो ने मचाया तहलका

हालांकि, अभी तक इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. बता दें कि परि और राघव एकसाथ पपराजी ने डिनर डेट पर स्पॉट किया था. इसके बाद से ही दोनों की शादी की अफवाहें फैल रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि शादी के बारे में सवाल पर दोनों ना भी नहीं करते और हां भी नहीं. कैमरों के सामने दोनों ही सीक्रेट्स से भरी स्माइल देकर निकल जाते हैं. वहीं, परि ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा है कि वो शादी के बारे में अपने फैंस को सही समय आने पर जरूर बताएंगी.

ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra ने Raghav Chadha संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, फैंस को दिया ये मैसेज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Parineeti Chopra Raghav Chaddha intimate roka ceremony wedding date 2023 October
Short Title
Parineeti Chopra Raghav Chaddha ने कर लिया रोका, अब इस तारीख को होगी शादी?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Parineeti Chopra, Raghav Chadha
Caption

Parineeti Chopra, Raghav Chadha: परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा

Date updated
Date published
Home Title

Parineeti Chopra Raghav Chaddha ने कर लिया रोका, अब इस तारीख को होगी शादी?