बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में कई शानदार फिल्में की हैं और वह इतने वक्त में नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में उनके शुरुआती दिन मुश्किल भरे थे. उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि उस वक्त सोशल मीडिया के अभाव के कारण ऑडिशन में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था और कास्टिंग एजेंसियों का दौरा भी उन्हें खुद करना पड़ता था और अपनी फोटो डिब्बे में छोड़नी पड़ती थी, ताकि सिलेक्शन के लिए असिस्टेंट के पास भेजी जा सके. इन्ही दिनों को याद करते हुए पंकज त्रिपाठी ने एक मजेदार इंसीडेंट का खुलासा किया है और बताया है कि उनकी फोटो पुलिस स्टेशन की वांटेड लिस्ट में शुमार लोगों के साथ लगी थी.
द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में पंकज ने खुलासा किया कि वह अपने शुरुआती दिनों में मौकों को सुरक्षित करने के लिए अपनी तस्वीरों को कार्टन बॉक्स में रखते थे. उन्होंने एक हैरान करने वाला और मजेदार इंसीडेंट बताया. एक्टर ने कहा कि उनके एक दोस्त को एक क्राइम शो में कास्ट किया गया था, जिसमें एक पुलिस स्टेशन की व्यवस्था दिखाई गई थी. उस पुलिस स्टेशन में वांटेड बोर्ड पर पंकज की तस्वीर थी और उनके दोस्त ने उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने शेयर किया, '' इसलिए जब आर्ट डिपार्टमेंट को वांटेड बोर्ड के लिए चोरों या गैंगस्टरों की फोटो की जरूरत होती थी, तो वे बस उन फोटोज का इस्तेमाल करते थे. इसलिए मेरी भी एक बार वहीं यूज हो गई.
यह भी पढ़ें- Stree 2 में पसंद आई Pankaj Tripathi की एक्टिंग, तो एक बार जरूर देखें ये 9 फिल्में और सीरीज
आध्यात्मिकता ने की पंकज की मदद
एक्टर ने इस दौरान ये भी बताया कि कैसे स्पिरिचुअलिटी ने उन्हें जमीन से जोड़े रखने में अहम भूमिका अदा की है. उन्होंने कहा कि इससे उन्हें अपनी कथित सीमाओं से परे आशा और इच्छाएं बनाए रखने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि आध्यात्मिकता ने उनके कैरेक्टर को गहराई से प्रभावित किया है. उन्हें ईमानदारी, क्षमा और लचीलापन सिखाया है. अपने करियर की शुरुआत में रिजेक्शन का सामना करने के बाद भी उन्होंने कभी शिकायत नहीं की. अब उनके लिए अपने पास आने वाली कई स्क्रिप्ट को रिजेक्ट करना मुश्किल हो रहा है. एक्टर को अब भी यकीन नहीं है कि उनकी लाइफ कितनी बदल गई है.
यह भी पढ़ें- Pankaj Tripathi के सिर से उठा पिता का साया, 98 की उम्र में छोड़ गए दुनिया
जल्द इन फिल्मों में नजर आएंगे पंकज
काम को लेकर बात करें तो पंकज जल्द ही मिर्जापुर द फिल्म, अनुराग बसु की मेट्रो इन दिनो और अनुभव सिन्हा की अभी तो पार्टी शुरू हुई है में नजर आएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pankaj Tripathi
'Wanted' लिस्ट में शुमार है Pankaj Tripathi का नाम! पुलिस स्टेशन में लगी है चोरों संग फोटो, जानें क्या है वजह