डीएनए हिंदी: Pankaj Tripathi Father Passed Away: बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) इन दिनों अपनी फिल्म 'ओएमजी 2' को लेकर चर्चाओं में हैं. इस बीच उनके घर से बेहद दुखद खबर आई है. पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस त्रिपाठी का निधन हो गया है. उनकी उम्र 98 थी और पिता के निधन की खबर पाते ही पंकज अपने पैतृक गांव के लिए निकल गए हैं. पंकज त्रिपाठी का घर बिहार के गोपालगंज गांव में हैं और यहीं पर उनके पिताजी ने आखिरी सांस ली थी. पंकज त्रिपाठी को पिता के निधन की खबर तब मिली जह वो शूटिंग के लिए उत्तराखंड गए हुए थे.
पंकज त्रिपाठी को अपने परिवार और गांव से बहुत लगाव है, वो ये बात कई बार इंटरव्यूज के दौरान बोल चुके हैं. हालांकि, काम की वजह से वो मुंबई में रहते हैं. उनका परिवार अभी भी बिहार के छोटे से गांव गोपालगंज स्थित पैतृक घर में रहता है. इसी घर में पंकज के पिताजी चल बसे. उनकी उम्र 98 वर्ष थी और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका निधन उम्र संबंधी बीमारी की वजह से हुआ है. खबर मिलते ही पंकज अपने घर रवाना हो गए हैं. उनके परिवार की ओर से अभी कर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें- OMG 2 पर सेंसर बोर्ड ने लगाया होल्ड? पंकज त्रिपाठी ने बताई पूरी सच्चाई, फैंस से की ये अपील
पंकज ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता के बारे में खुलकर बात की थी. पंकज ने बताया था कि पिताजी बेहद सिंपल हैं और उनको बेटे की उपलब्धियों में जरा भी दिलचस्पी नहीं थी. उन्हें ये भी नहीं एहसास है कि उनका बेटा फिल्म इंडस्ट्री में काम करता है और कितना बड़ा स्टार है. पंकज ने बताया था कि उनके पिताजी को मुंबई की बड़ी- बड़ी बिल्डिंग्स पसंद नहीं थीं इसलिए वो कभी मुंबई नहीं आए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pankaj Tripathi के सिर से उठा पिता का साया, 98 की उम्र में छोड़ गए दुनिया