दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की मोस्ट अवेटेड विवादित फिल्म पंजाब 95 (Panjab 95) आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. स्टार सिंगर और एक्टर दिलजीत ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की और उन्होंने टीजर भी रिलीज किया. हनी त्रेहान (Honey Trehan) की निर्देशित पंजाब 95, पंजाब और उसके काले इतिहास की कहानी है. फिल्म का टीजर काफी शानदार है, तो चलिए नजर डालते हैं टीजर से जुड़े कुछ सीन्स पर और फिल्म की कुछ अहम बातों पर.
जानें फिल्म से जुड़ी कुछ अहम बातें
पंजाब 95 ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने पंजाब में 25,000 लोगों की अवैध तौर पर हुई हत्याओं और अचानक गायब हुए लोगों के बारे में सच उजागर किया था.
वहीं, इस पूरे मामले की सीबीआई ने जांच की और देखा कि पंजाब पुलिस ने अकेले पंजाब के तरनतारन जिले में लोगों का अवैध तरीके से अंतिम संस्कार किया था. वहीं, जसवंत सिंह के डाटा को सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया और नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ने वैध बताया है.
इस सच्चाई के सामने आने के बाद 6 सितंबर 1995 को जसवंत सिंह खालरा भी अचानक गायब हो गए थे. इस मामले में उनकी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई थी और उन्होंने इसमें हत्या, अपहरण और आपराधिक साजिश की बात कही थी.
बता दें कि फिल्म की शूटिंग 2023 में पूरी हो गई थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से मंजूरी न मिलने के कारण इसकी रिलीज डेट फाइनल नहीं हो पा रही थी. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 120 कट लगाने के लिए कहा था. हालांकि अब यह फिल्म बिना किसी कट के विदेशों में रिलीज की जाएगी. दरअसल, दिलजीत ने अनाउंस किया है कि फिल्म विदेशों में बिना किसी के कट के रिलीज की जाएगी.
बता दें कि दिलजीत की पंजाब 11 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म 7 फरवरी को विदेशों में रिलीज होगी.
क्या है टीजर में खास
टीजर को लेकर बात करें, तो यह काफी हैरान करने वाला है. टीजर की शुरुआत अर्जुन रामपाल से होती है, जो कि पंजाब के बारे में बात करते हैं कि पंजाब का इतिहास उठाकर देखिए सर, नदियों के पानी का मसला हो या फिर ऑपरेशन ब्लूस्टार, इंदिरा गांधी की हत्या हो या फिर 84 के दंगे और अब किस बात की कीमत चुका रहा है पंजाब. टीजर में लगातार हो रही हत्याओं और लोगों के गायब होने के बारे में दिखाया जाता है, जिसके सच को उजागर करने के लिए दिलजीत दोसांझ सबूत इकट्ठा करते हुए दिखाई देते हैं. टीजर में ब्लास्ट, लोगों की हत्याओं और उनके परिवारों के अंदर भरे डर जैसे सीन्स आपको हैरान कर देंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'Panjab 95' की रिलीज से पहले जानें ये 5 बातें, टीजर में दिखे ये बेहतरीन सीन्स