फेमस क्लासिकल सिंगर और हारमोनियम कलाकार पंडित संजय राम मराठे (Pandit Sanjay Ram Marathe) का महाराष्ट्र के ठाणे शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने 68 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. इस बात की जानकारी उनके परिवार ने दी.
उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि सिंगर को गंभीर दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें इसके बाद ठाणे के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद रविवार की रात को उनका निधन हो गया. बता दें कि वह फेमस म्यूजिशियन पंडित राम मराठे के बड़े थे. पंडित संजय मराठे अपने पीछे भारतीय शास्त्रीय संगीत के लिए लोगों के बीच काफी फेमस थे. वह अपने निधन के बाद अपने क्लासिकल म्यूजिक की छाप छोड़ गए हैं.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 के प्रीमियर में घायल हुए बच्चे की हालत नाजुक, हॉस्पिटल वालों ने किया खुलासा
अपने पिता के लिए पंडित संजय ने किया ये काम
बता दें कि पंडित संजय राम मराठे हारमोनियम और खूबसूरत गायनी में माहिर थे, जिसके लिए लोग उनका बहुत सम्मान करते थे और उन्होंने अपने पिता के बर्थडे एनिवर्सरी पर इस साल आयोजित कई प्रोग्राम्स में हिस्सा लिया था. इसके अलावा उन्होंने अपने भाई मुकुंद मराठे की मदद से अपने पिता की एनिवर्सरी पर मराठी म्यूजिक नाटक 'संगीत मंदारमाला' वापस से याद किया था.
यह भी पढ़ें- Ustad Zakir Hussain के निधन से दुखी हैं बॉलीवुड स्टार्स, अमिताभ से लेकर करीना तक ने दी श्रद्धांजलि
पंडित संजय के परिवार में है तीन सदस्य
संजय राम मराठे को उनके मराठी म्यूजिक थिएटर के सार को हमेशा बनाए रखने के लिए और उनके प्रयासों के लिए खूब तारीफें मिली. सिंगर के परिवार को लेकर बात करें तो उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और पोती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्लासिकल सिंगर Pandit Sanjay Ram Marathe का हुआ निधन, हार्ट अटैक से गई जान