मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं. वो अपनी बिंदास और बेबाक बोल के लिए भी जानी जाती हैं. नीना ने कई बार खुलकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे किए हैं. साथ ही वो नारीवाद यानी फेमिनिज्म के मुद्दे पर भी अपनी राय रखती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में कहा है कि वो चाहती हैं कि महिलाएं अंदर से मजबूत हों. साथ ही नीना ने औरतों पर होने वाली क्रूरताओं पर भी बात की है.

लिली सिंह के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए नीना गुप्ता ने कहा कि वो कोई विवादित कमेंट नहीं करना चाहती हैं. उन्होंने कहा 'मैं जो चाहती हूं वह संभव नहीं है. मैं चाहती हूं कि वे (महिलाएं) सुरक्षित रहें, लेकिन यह संभव नहीं है. वे कहते हैं कि महिलाओं को शिक्षित करें. अगर आप उन्हें शिक्षित करते हैं, तो वे नौकरी करना चाहेंगी और अगर वो नौकरी करती हैं, तो उनका बलात्कार किया जाता है.'

नीना ने आगे कहा 'मुझे लगता है कि एक महिला के रूप में जन्म लेना एक अभिशाप है, खासकर एक गरीब महिला के रूप में. स्थिति इतनी दुखद है कि मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं के साथ क्या होता है? मैं समाधान चाहती हूं, लेकिन मुझे कोई समाधान नहीं सूझ रहा है'

ये भी पढ़ें: National Award जीतने वाली Neena Gupta की ये 7 फिल्में एक बार तो जरूर देखें

बीते दिनों एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने नारीवादी आंदोलन को फालतू बताते हुए इसका मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा कि पुरुष और महिला कभी भी समान नहीं हो सकते, बल्कि पुरुष 'कुल मिलाकर बेहतर हैं'. उन्होंने नारीवादी आंदोलन की मांग की भी निंदा की और जोर देकर कहा कि महिलाओं को पुरुषों की जरूरत है. इसको लेकर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया गया था.

ये भी पढ़ें: जब नन्ही बेटी के साथ नीना गुप्ता हो गई थीं घर से बेघर, आधी रात को दर-दर भटकने पर हुईं मजबूर

नीना गुप्ता को जल्द ही आप पंचायत 4 में देखने वाले हैं. ये सीरीज 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इसके हर एक पार्ट में नीना गुप्ता का अहम रोल रहा है. इसके अलावा एक्ट्रेस को पिछले साल ऊंचाई फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
panchayat actress neena gupta believes it a curse to be born a woman expressed her thoughts on feminism find out her reasons
Short Title
भारत में महिलाओं की स्थिती पर Neena Gupta के बेबाक बोल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Neena Gupta
Caption

Neena Gupta

Date updated
Date published
Home Title

भारत में महिलाओं की स्थिति पर Neena Gupta के बेबाक बोल, फेमिनिज्म पर कही ऐसी बात

Word Count
406
Author Type
Author