Panchayat 4 Teaser: प्राइम वीडियो (Prime Video) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 (Panchayat 4) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. वहीं, अब मेकर्स ने खास टीजर रिलीज किया है और उसके साथ सीरीज की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. दरअसल, प्राइम वीडियो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में फुलेरा गांव की झलक दिखाई गई है और बताया गया है कि इस बार गांव में इलेक्शन होने वाले हैं और प्रधान जी से भूषण की भिड़ंत होगी. इस दौरान इलेक्शन के वक्त क्या कुछ होने वाला है टीजर में दिखाया गया है.
टीजर की शुरुआत वॉइस ओवर से होती है. जिसमें बताया जाता है कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. इस लोकतंत्र का एक छोटा सा हिस्सा है हमारा फुलेरा गांव. जहां इस साल होगा बड़ा घमासान, जब चुनाव में लड़ बैठेंगे हमारे प्रधान जी और भूषण तो आइयेगा जरूर हमारे फुलेरा का चुनाव देखने. फिर शो के सभी कलाकारों की झलक देखने को मिलती है.
फैंस हुए एक्साइटेड
वहीं, टीजर के साथ कैप्शन में लिखा, '' फुलेरा में चुनाव की गर्मी शुरू होने वाली है. पंचायत का नया सीज़न, 2 जुलाई. पंचायत के चौथे सीजन की रिलीज डेट अनाउंस होने से फैंस काफी खुश हैं और लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' राष्ट्र चाहता है कि रिंकी और सचिव जी की शादी हो. दूसरे ने लिखा, '' मजा आएगा. एक और यूजर ने लिखा, '' इंतजार नहीं कर सकते.
वहीं, यह खास टीज़र वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के उद्घाटन समारोह में लॉन्च किया गया. इस दौरान पंचायत के डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा ने कहा, “पंचायत भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक है. इस शो ने सालों से गांव की ज़िंदगी को दिल से दिखाया है, जहां अपनापन है, कुछ चुनौतियां हैं और जज़्बा भी. अब जब हम सीजन 4 की ओर बढ़ रहे हैं, तो वही असलीपन और सरलता साथ लेकर चल रहे हैं. WAVES जैसे बड़े मंच पर सीजन की एक छोटा झलक दिखाना और टीम के साथ चर्चा करना वाकई बहुत अच्छा अनुभव रहा. हमारे दर्शकों का प्यार ही है जिसने पंचायत को इतना ऊपर पहुंचाया और साबित किया कि यह कहानी सिर्फ एक गांव की नहीं, बल्कि दुनिया भर के लोगों के दिलों से जुड़ी हुई है.”
शो में नजर आएंगे ये कलाकार
द वायरल फीवर द्वारा प्रोड्यूस की गई 'पंचायत' को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है. इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है और डायरेक्शन दीपक कुमार मिश्रा व अक्षत विजयवर्गीय ने किया है, इस नई सीजन में वही पुराना पसंदीदा कलाकार वापसी करने जा रहे है, जिसमें जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा शामिल हैं. बता दें कि पंचायत का पहला सीजन साल 2020 में आया था और इसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था और इसके बाद इसका दूसरा सीजन भी उसी साल रिलीज किया गया था और तीसरा सीजन 2024 में आया था. तीनों सीजन को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और अब उन्हें चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Panchayat 4
Panchayat 4 Teaser: फुलेरा गांव में इलेक्शन की गर्मागर्मी, प्रधान जी और भूषण में होगी भिड़ंत