डीएनए हिंदी: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी(Shweta Tiwari) अक्सर ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. वहीं, उनकी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी(Palak Tiwari) भी अपने स्टाइलिश लुक और फैशन के कारण फैंस के बीच खबरों में बनी रहती हैं. इसके साथ ही पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां अक्सर ही वह अपनी बोल्ड और हॉट फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
दरअसल पलक तिवारी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने फोन से जिम में वीडियो शूट करते हुए दिख रही हैं. वहीं, उनके साथ उनकी मां श्वेता तिवारी भी नजर आ रही हैं. इस दौरान श्वेता ने पर्पल कलर की टी-शर्ट और ब्लू कलर का ट्राउजर पहना हुआ है. वहीं, पलक तिवारी इस दौरान जिम वियर में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- छुपकर गर्लफ्रेंड Palak Tiwari के साथ वैकेशन पर गए थे Ibrahim Ali Khan? एयरपोर्ट पर पकड़ा गया इश्क
वीडियो में पलक ने श्वेता के लिए कही ये बात
वीडियो शूट के दौरान पलक कहते हुए दिख रही हैं कि मेरा वर्कआउट पूरा हो चुका है, लेकिन उन्हें अपनी मां के सेट्स पूरे होने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. इस दौरान पलक कहती हैं हैलो फ्रेंड्स, आज मैं आपके साथ अपने दिन के रूटीन के बारे में बताने जा रही हूं, जो ये है कि मैं बहुत हार्ड वर्किंग हूं. वहीं, मेरी कम हार्ड वर्किंग मां के साथ जिम आई थी, जो सेट्स के बीच में अपना काफी टाइम बर्बाद कर दिया. जिसके कारण मैं इनके साथ जिम में फंसी हुई हूं, क्योंकि उन्हें सेट्स के टाइम पर गौसिप करना, लाफिंग और जोकिंग पसंद है.
ये भी पढ़ें- Palak Tiwari: डीप नेक वाला टॉप पहनने पर ट्रोल हुईं पलक तिवारी, लोग बोले 'बेशर्मी की हद है'
फैंस ने किए मजेदार कमेंट
वहीं, इस वायरल वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- उसकी मां, उसकी बड़ी बहन की तरह लगती है. वहीं, अन्य ने लिखा- दोनों बहनें लग रही हैं. एक और यूजर ने लिखा- आपसे ज्यादा फिट तो आपकी मॉम लग रही हैं.
इस फिल्म में नजर आई थीं पलक
आपको बता दें कि पलक तिवारी आखिरी बार फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे. इस फिल्म में मुख्य कलाकार में सलमान खान थे. इसके साथ ही यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. वहीं, पलक के पास इस दौरान कई फिल्में हैं, जिसको लेकर वह व्यस्त चल रही हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Palak Tiwari ने मां के साथ शेयर किया वर्कआउट वीडियो, एक्ट्रेस ने Shweta Tiwari के लिए कह दी ये बात