भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों काफी तनाव चल रहा है. दोनों के बीच 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी (Pahalgam Terror Attack) हमले के बाद तनाव बढ़ा है, जिसमें 26 टूरिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भारतीय सरकार ने भी पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया है. इस बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस, मॉडल और टिकटॉक स्टार जन्नत मिर्जा (Jannat Mirza) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद उन्हें कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस वीडियो में उनके भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बारे में पूछा गया है, जिसके बाद उन्होंने कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पत्रकार ने जन्नत से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर उनके विचार पूछे. जवाब देने के बजाय जन्नत ने मुंह बंद करने का इशारा किया और वह मुस्कुराते हुए चुपचाप आगे बढ़ गई और उन्होंने इस पूरे मामले पर कुछ भी नहीं कहा. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- परवीन बॉबी शादीशुदा थीं! पाकिस्तानी था उनका पति, एक्स लवर का चौंकाने वाला खुलासा
लोगों ने वायरल वीडियो पर किया रिएक्ट
वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें इस आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय और मानवीय महत्व को देखते हुए इसके बारे में बोलना चाहिए था. वहीं, कुछ लोगों ने उन पर पाकिस्तानी सेना का सार्वजनिक रूप से सपोर्ट न करने का भी आरोप लगाया है. यहां तक कि कुछ लोगों ने ये भी माना कि उनकी चुप्पी इसलिए भी है, क्योंकि उन्हें अपने भारतीय फॉलोअर्स के खोने का डर भी है. साथ ही अकाउंट को भारत में बैन होने से बचाने के लिए भी उन्होंने इसपर कमेंट करने से परहेज किया है.
Pakistani TikTok star Janat Mirza refuses to support Pakistan Army publicly in front of TV News Channels. Pakistani Celebrities are increasingly afraid of speaking on India’s Kashmir or support Pakistan Army because their YouTube/Instagram account could face a ban in India. pic.twitter.com/AXa3Fm2Dh9
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 2, 2025
आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने लिया एक्शन
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तानी नागरिकों पर शिकंजा कस रही है. कई पाकिस्तानियों को सीमा पार करके वापस उनके देश भेजे जाने के बाद अब डिजिटल तौर पर भी एक्शन लिया जा रहा है और पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Hania Aamir ने Pahalgam Attack के बाद PM Modi से की पाकिस्तान आर्मी के खिलाफ एक्शन लेने की बात? जानें क्या है सच
इन पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में किया बैन
हानिया आमिर और माहिरा खान समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट्स को अब भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. भारतीय दर्शन अब पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे और न ही उन्हें फॉलो कर पाएंगे. इन कलाकारों के इंस्टाग्राम पेज पर लिखा आ रहा है, '' भारत में अकाउंट उपलब्ध नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस कंटेंट को बैन करने के कानूनी रिक्वेस्ट का अनुपालन किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Jannat Mirza
पाकिस्तानी एक्ट्रेस Jannat Mirza ने पहलगाम हमले के बाद Pakistani Army को सपोर्ट करने से किया इनकार, देखें वीडियो