पाकिस्तान के सुपरस्टार एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) एक बार फिर चर्चा में हैं. लंबे वक्त के बाद वो बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. बीते दिन उनकी बॉलीवुड मूवी अबीर गुलाल (Abir Gulal) का टीजर सामने आया था जिसे देख उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं. फिल्म में वो वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. वहीं इसके टीजर रिलीज के बाद महाराष्ट्र में बवाल मच गया है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने महाराष्ट्र में फिल्म की रिलीज का विरोध किया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

फवाद खान की फैन फॉलोइंग पाकिस्तान में ही नहीं भारत में भी है. उन्हें साल 2016 में बॉलीवुड फिल्म ए दिल है मुश्किल में आखिरी बार देखा गया था. अब वो अबीर गुलाल से वापसी कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों को ये रास नहीं आ रहा है. दैनिक भास्कर की मानें तो टीजर रिलीज के बाद मनसे प्रवक्ता अमेय खोपकर ने कहा है कि वे महाराष्ट्र में फिल्म की रिलीज के खिलाफ हैं.

उन्होंने कहा 'हम साफ तौर पर ये कह रहे हैं कि हम इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्टर मौजूद हैं. हम इस फिल्म से जुड़ी अधिक जानकारी जुटा रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: Abir Gulal Teaser: Fawad Khan की हुई बॉलीवुड में वापसी, Abir Gulaal में Vaani Kapoor संग करेंगे रोमांस

बता दें कि फवाद इस फिल्म में वाणी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. ये 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मंगलवार को अबीर गुलाल का टीजर रिलीज किया गया था. इसमें फवाद और वाणी को एक कार में बैठे हुए देखा गया. वीडियो में फिल्म 1942: ए लव स्टोरी का गाना 'कुछ ना कहो' को फवाद गाते हुए नजर आए. इस चंद सेकेंड की झलक को ही देख लोग काफी एक्साइटेड हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: Fawad Khan के हैं फैन तो जरूर देखें ये 5 Pakistani drama, भूल जाएंगे बॉलीवुड फिल्में

कई बॉलीवुड फिल्में कर चुके हैं फवाद

फवाद खान ने बॉलीवुड में सोनम कपूर की फिल्म खूबसूरत से शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कपूर एंड संस और ऐ दिल है मुश्किल में भी काम किया था. साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया था. यहां तक कि पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों को भी भारत में दिखाने पर रोक लगा दी गई थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pakistani actor Fawad Khan film Abir Gulaal with Vaani Kapoor faces trouble Maharashtra Navnirman Sena MNS leader saynot let release Maharashtra
Short Title
महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होगी Fawad Khan की बॉलीवुड फिल्म Abir Gulaal?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
fawad khan
Date updated
Date published
Home Title

महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होगी Fawad Khan की बॉलीवुड फिल्म Abir Gulaal? टीजर के बाद खूब मच रहा बवाल

Word Count
417
Author Type
Author