डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इन दिनों अपनी फिल्म 'मिशन मजनू' (Mission Majnu) को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. फिल्म बीते 20 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी. मिशन मजनू को देखने के बाद फैंस एक बार फिर सिद्धार्थ की एक्टिंग के मुरीद हो गए. 'शेरशाह' की तरह ही सिद्धार्थ 'मिशन मजनू' में भी अपनी शानदार एक्टिंग के साथ फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब रहे हैं. हालांकि, शांतनु बागची के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म, कहानी में मात खाती नजर आई. इन सब के बीच एक और चीज भी ऐसी रही जिसे लेकर अब व्यूअर्स मेकर्स पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?
अक्सर देखा जाता है कि पाकिस्तान में यूजर्स और सेलेब्स बॉलीवुड में दिखाए जाने वाले मुस्लिम किरदारों का मजाक उड़ाते नजर आ जाते हैं. उनकी ओर से अक्सर ये सुनने को मिल जाता है कि बॉलीवुड में मुस्लिम का किरदार निभाने वाले एक्टर को केवल आंखों में सुरमा और गले में ताजीब पहनाकर तैयार कर दिया जाता है जबकि वे एक्टिंग के दौरान कई तरह की गलतियां कर देते हैं. अब ऐसा ही कुछ पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी (Adnan Siddiqui) से सुनने को मिला है. 

यह भी पढ़ें- Mission Majnu Film Review: कहानी फीकी लेकिन Sidharth Malhotra ने जीता दिल, नहीं मिल पाएगा OTT स्टार का टैग?

अदनान सिद्दीकी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' पर जमकर भड़ास निकाली है. अपने इस पोस्ट में एक्टर ने लिखा, 'मिसइंटरप्रिटेशन की भी कोई हद होती है, बॉलीवुड के पास इसका कोई जवाब है? मेरा मतलब कमऑन यार, आपके पास जितना भी पैसा है, उसे अच्छे रिसर्चर्स ढूंड़ने में लगा दो. हम पर होमवर्क करो या मुझे ही बुला लो मैं बता देता हूं. मैं आपको बता दूं कि हम स्कल कैप्स नहीं पहनते हैं और ना ही तावीज पहनते हैं. हम सुरमा भी नहीं लगाते. हम बार-बार जनाब से उनके मिजाज के बारे में नहीं पूछते, ना ही हम आदाब करते घूमते हैं. मिशम मजनू में कई ऐसी बातें हैं जो बुरी लग सकती हैं, साथ ही वो फैक्चुअली गलत भी हैं.'

अदनान ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म को खराब कहानी, खराब एग्जिक्यूशन और उससे भी खराब रिसर्च बताते हुए आगे लिखा, 'अगली बार, आओ और हमसे मिलो. हम अच्छे मेजबान हैं आपको दिखाएंगे कि हम कैसे दिखते हैं, कैसे ड्रेस अप करते हैं और कैसे रहते हैं.' इस नोट के साथ एक्टर ने एक थम डाउन करते हुए फोटो भी शेयर की है. 

यह भी पढ़ें- Sidharth-Kiara Wedding: शादी की खबरों के बीच लीक हुआ Kiara Advani का लुक, दुल्हन बने नजर आईं एक्ट्रेस? 

यहां देखें Adnan Siddiqui का पोस्ट-

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Adnan Siddiqui (@adnansid1)

 

बता दें कि मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक ऐसे भारतीय रॉ एजेंट का किरदार निभाया है जो एक मिशन के तहत पाकिस्तान जाता है. 1971 का युद्ध हारने के बाद पाकिस्तान न्यूक्लियर बम बना रहा है और हिंदुस्तान को किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देना है. ऐसे में कहानी का हीरो अपनी जान जोखिम में डालकर पड़ोसी मुल्क के इस मिशन को नाकाम करने के लिए निकल पड़ता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pakistani actor Adnan Siddiqui slams Siddharth Malhotra film Mission Majnu for poor research
Short Title
Sidharth Malhotra की 'मिशन मजनू' पर फूटा पाक एक्टर Adnan Siddiqui का गुस्सा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Adnan Siddiqui-Sidharth Malhotra
Date updated
Date published
Home Title

Sidharth Malhotra की 'मिशन मजनू' पर फूटा पाक एक्टर Adnan Siddiqui का गुस्सा, भड़कते हुए बोले 'हमसे मिलो'