जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) की मोस्ट अवेटेड क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज पाताल लोक के सीजन 2 (Paatal Lok Season 2) का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस सीरीज का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था और अब 5 साल बाद दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है. पाताल लोक का दूसरा सीजन (Paatal Lok Season 2 Trailer) रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. दूसरे सीजन की स्ट्रीमिंग से पहले मेकर्स ने इसके ऑफिशियल ट्रेलर की रिलीज से दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. तो चलिए एक नजर डालते हैं ट्रेलर पर. 

ट्रेलर की शुरुआत लीड एक्टर यानी कि जयदीप अहलावत से होती है. जयदीप अहलावत एक बार फिर से पुलिस ऑफिसर हाथीराम चौधरी के रोल में बेहद दमदार लग रहे हैं. 2 मिनट 41 सेकंड के इस ट्रेलर में जयदीप अहलावत एक मर्डर मिस्ट्री सुलझाते हुए नजर आएंगे. ट्रेलर की शुरुआत में हाथीराम खुद की जान बचाते हुए नजर आते हैं. इसके बाद दिखाया जाता है कि जोनथन थोम का मर्डर होता है, जो कि नागालैंड डेमोक्रेटिक फोरम के फाउंडर है. इस मर्डर को सुलझाने के लिए हाथीराम अपनी जान का जोखिम लेते हैं और कई लोगों से टकराते हैं. इस दौरान वह सिस्टम के कारण भी मुश्किलों का सामना करते हुए नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार, Paatal Lok 2 की रिलीज डेट अनाउंस, जानें कब देख सकेंगे सीरीज

फैंस को पसंद आया ट्रेलर

वहीं, इस ट्रेलर के रिलीज होने के बाद फैंस कमेंट करते हुए नजर आए और उनके बीच इसकी एक्साइटमेंट देखने को मिली. एक यूजर ने लिखा- बहुत प्रोमिसिंग लग रहा है. और उन सभी को दोबारा देखने के लिए एक्साइटेड हूं. दूसरे यूजर ने लिखा- विदेशी कंटेंट से मुकाबला करने के लिए भारतीय वेब सीरीज प्लेटफॉर्म को इस तरह के कंटेंट की जरूरत है, शाबाश टीम पाताल लोक. एक और यूजर ने कहा, '' बेहतरीन ट्रेलर. वाकई में इस बार फिर से बेस्ट एक्टर का परफॉर्मेंस देखने का बेसब्री से इंतजार है. करो या मरो की यह धारण इस सीरीज को और ज्यादा एक्साइटिंग बनाती है.

यह भी पढ़ें-Paatal Lok 2 से पहले देख लें ये 8 दिल दहला देने वाली क्राइम थ्रिलर सीरीज

सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार

आपको बता दें कि पाताल लोक सीजन 2 का निर्देशन अविनाश अरुण धावरे ने किया है. वहीं, यह सीरीज ज्यादातर उत्तर बंगाल में फिल्माई गई है और इसमें से कलिम्पोंग में ज्यादातर इसकी शूटिंग हुई है. इस सीरीज में जयदीप अहलावत के साथ इश्वाक सिंह और गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नू बरूआ अहम रोल में नजर आएंगे. यह 17 जनवरी 2025 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. 

2020 में रिलीज हुआ था पहला सीजन

पाताल लोक का पहला सीजन साल 2020 में आया था और इस क्राइम थ्रिलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसका पहला सीजन सुदीप शर्मा ने डायरेक्ट किया था. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Paatal Lok 2 Trailer Jaideep Ahlawat Tillotama Shome Will Solve A Murder Case in Crime Thriller Series On Prime Video
Short Title
Paatal Lok 2 Trailer: इस मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी में उलझे ऑफिसर हाथीराम, क्या प
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Paatal Lok 2
Caption

Paatal Lok 2

Date updated
Date published
Home Title

Paatal Lok 2 Trailer: इस मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी में उलझे ऑफिसर हाथीराम, क्या पता लगा पाएंगे कौन है कातिल
 

Word Count
501
Author Type
Author